ETV Bharat / state

हड़ताल से घर लौटकर रोजगार सहायिका ने खाया जहर

author img

By

Published : Jan 15, 2021, 10:30 PM IST

बडेराजपुर जनपद क्षेत्र में भी सचिव और रोजगार सहायकों की हड़ताल जारी है. एक रोजगार सहायिका ने हड़ताल से घर लौटने के बाद जहर खा लिया. महिला को विश्रामपुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल रोजगार सहायिका खतरे से बाहर है.

female-rojgar-sahayak-attempted-suicide-by-consuming-poison-in-kondagaon
हड़ताल से घर लौटकर रोजगार सहायिका ने खाया जहर

कोंडागांव: छत्तीसगढ़ में पंचायत सचिव संघ और रोजगार सहायक सचिव संघ की हड़ताल जारी है. पंचायत सचिव संघ की मांगें पूरी नहीं होने के कारण अब क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दिया गया है. बडेराजपुर जनपद क्षेत्र में भी सचिव और रोजगार सहायकों की हड़ताल जारी है. एक रोजगार सहायिका ने हड़ताल से घर लौटने के बाद जहर खा लिया. इलाज के बाद रोजगार सहायिका की हालत खतरे से बाहर है.

हड़ताल से घर लौटकर रोजगार सहायिका ने खाया जहर

पढ़ें: बालोद :भूख हड़ताल पर बैठे रोजगार सहायक और सचिव

मिली जानकारी के अनुसार बडेराजपुर के सोनपुर ग्राम पंचायत में महिला रोजगार सहायिका पद पर कार्यरत है. विश्रामपुरी मुख्यालय में हड़ताल में शामिल हुई थी. हड़ताल समाप्त होने के बाद रोजगार सहायिका सीधे अपने घर ओड़कापारा पहुंची. अपने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया. परिवार के लोग जब कमरे में गए, तो रोजगार सहायिका बेहोश पड़ी थी. 108 की मदद से विश्रामपुरी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया.

पढ़ें: रोजगार सहायक,पंचायत सचिवों की हड़ताल से कामकाज ठप

रोजगार सहायिका की स्थिति सामान्य

घटना की जानकारी लगते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया. विश्रामपुरी अस्पताल में रोजगार सहायिका को देखने नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी, जनपद पंचायत सीईओ पहुंचे. रोजगार सहायिका को उचित इलाज के लिए लगभग कोंडागांव जिला अस्पताल रेफर किया गया है. फिलहाल रोजगार सहायिका की स्थिति सामान्य है.

रोजगार सहायिका खतरे से बाहर: SDM

विश्रामपुरी पुलिस समेत विभागीय अमला रोजगार सहायिका के जहर खाने को लेकर अचंभित हैं. कारण जानने के लिए पुलिस विभाग की टीम जुटी हुई है. केशकाल एसडीएम दीनदयाल मंडावी ने बताया कि रोजगार सहायिका हो सकता है निजी कारणों के कारण जहर खाई होगी. पुलिस जांच कर रही है. रोजगार सहायिका खतरे से बाहर है.

कोंडागांव: छत्तीसगढ़ में पंचायत सचिव संघ और रोजगार सहायक सचिव संघ की हड़ताल जारी है. पंचायत सचिव संघ की मांगें पूरी नहीं होने के कारण अब क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दिया गया है. बडेराजपुर जनपद क्षेत्र में भी सचिव और रोजगार सहायकों की हड़ताल जारी है. एक रोजगार सहायिका ने हड़ताल से घर लौटने के बाद जहर खा लिया. इलाज के बाद रोजगार सहायिका की हालत खतरे से बाहर है.

हड़ताल से घर लौटकर रोजगार सहायिका ने खाया जहर

पढ़ें: बालोद :भूख हड़ताल पर बैठे रोजगार सहायक और सचिव

मिली जानकारी के अनुसार बडेराजपुर के सोनपुर ग्राम पंचायत में महिला रोजगार सहायिका पद पर कार्यरत है. विश्रामपुरी मुख्यालय में हड़ताल में शामिल हुई थी. हड़ताल समाप्त होने के बाद रोजगार सहायिका सीधे अपने घर ओड़कापारा पहुंची. अपने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया. परिवार के लोग जब कमरे में गए, तो रोजगार सहायिका बेहोश पड़ी थी. 108 की मदद से विश्रामपुरी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया.

पढ़ें: रोजगार सहायक,पंचायत सचिवों की हड़ताल से कामकाज ठप

रोजगार सहायिका की स्थिति सामान्य

घटना की जानकारी लगते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया. विश्रामपुरी अस्पताल में रोजगार सहायिका को देखने नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी, जनपद पंचायत सीईओ पहुंचे. रोजगार सहायिका को उचित इलाज के लिए लगभग कोंडागांव जिला अस्पताल रेफर किया गया है. फिलहाल रोजगार सहायिका की स्थिति सामान्य है.

रोजगार सहायिका खतरे से बाहर: SDM

विश्रामपुरी पुलिस समेत विभागीय अमला रोजगार सहायिका के जहर खाने को लेकर अचंभित हैं. कारण जानने के लिए पुलिस विभाग की टीम जुटी हुई है. केशकाल एसडीएम दीनदयाल मंडावी ने बताया कि रोजगार सहायिका हो सकता है निजी कारणों के कारण जहर खाई होगी. पुलिस जांच कर रही है. रोजगार सहायिका खतरे से बाहर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.