कोंडागांव: फरसगांव के अस्पताल मैदान में किसान संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. सभी किसान केशकाल में धान खरीदी को लेकर हो रही समस्या को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. किसान संघ ने तीन दिनों में मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है. किसानों के इस प्रदर्शन को समर्थन देने पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, बस्तर के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, लता उसेंडी और अन्य बीजेपी नेता पहुंचे थे.
प्रदर्शन में किसानों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. वहीं 18 फरवरी को केशकाल में हुई घटना के जिम्मेदार अधिकारी, जिला प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इसके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की.
धरने में समर्थन देने पहुंचे बीजेपी के नेताओं ने कहा कि पूरे बस्तर में कांग्रेस के विधायक हैं, ये सब किसानों के सहयोग के चलते छत्तीसगढ़ में राज कर रहे हैं. वहीं पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा लाठीचार्ज की घटना को 6 दिन बीतने वाला है, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अब तक किसानों से मिलकर उनकी समस्या से अवगत होना भी जरूरी नहीं समझा है और 150 किलोमीटर की बाइक रैली में शामिल होने पहुंच गए हैं.