कोेंडागांव: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान होना है. अकेले कोंडागांव जिले में 48 हजार 305 नए मतदाता इस बार वोट करने के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंचेंगे. बस्तर और दुर्ग संभाग की सीटों पर मतदान के लिए चुनाव आयोग ने सभी जरुरी तैयारी पूरी कर ली है. कोंडागांव में सुबह 7 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक मतदान किया जा सकेगा. कोंडागांव के कलेक्टर के मुताबिक मतदान के लिए इस बार 588 केंद्र बनाए गए हैं. जहां सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम रहेंगे. किसी भी गड़बड़ी से निपटने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की भी तैनाती की जाएगी
नए मतदाताओं का जोश हाई: मतदान केंद्रों की संख्या की अगर बात करें तो केशकाल में 290 मतदान केंद्र, कोंडागांव में 242 मतदान केंद्र, नारायणपुर में 56 मतदान केंद्र वोटिंग के लिए बनाये गए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक कुल 4 लाख 32 हजार 971 मतदाता चुनाव आयोग की वोटिंस सूची में शामिल किए गये हैं. जिसमें 2 लाख 9 हजार 632 महिला और 7 थर्ड जेंडर के वोटर शामिल हैं. नारायणपुर में 802 सर्विस मतदाता हैं, तो वहीं केशकाल में 503 और कोंडागांव में 299 सर्विस मतदाताओं के नाम शामिल हैं. इस बार के चुनाव में जो सबसे खास बात वो ये कि जिले में महिला मतदाताओं की संख्या परुष मतदाताओं से ज्यादा है
महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा: कोंडागांव में इस बार 48 हजार 305 नए मतदाता पहली बार वोट डालेंगे. पहली बार वोट करने को लेकर यूथ वोटर्स काफी उत्साहित हैं. नए मतदाताओं को कहना है कि, वो जब वोट डालने जाएंगे तो जाति और धर्म से ऊपर उठकर विकास और काम पर वोट देंगे. मतदान के समय शिक्षा और स्वास्थ्य बड़ा मुद्दा होगा. इन दो बड़े मुद्दों पर ही वोट वो देंगे. कई नए वोटरों का कहना है कि उनका वोट उसी को जाएगा जिसने जिले में खेल और खिलाड़ियों के लिए काम किया है. कई ऐसे भी वोटर हैं जो रोजगार और बेरोजगारी को मुख्य मुद्दा मानते हैं और उसी को आधार बनाकर अपना पहला वोट देंगे
वोट सिर्फ विकास के मुद्दे पर पड़ेगा: छत्तीसगढ़ विकास की राह में बढ़ता प्रदेश है, ऐसे में ज्यादातर मतदाताओं का ये मानना है कि शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी वो मुख्य मुद्दे पर हैं जिसपर सभी को सोचना चाहिए और उसी को आधार बनाकर मतदान करना चाहिए. युवा मतदाताओं का ये मत है कि वोट सिर्फ और सिर्फ विकास के मुद्दे पर हो.