ETV Bharat / state

ग्राउंड जीरो पर ETV भारतः डर के साए में 'नक्सलगढ़' की आबादी, देखिए ये रिपोर्ट - chhattisgarh

हमने घटनास्थल के आसपास का मुआयना किया तो पाया कि चारों तरफ सन्नाटा पसरा है. दूर-दूर तक कोई नहीं था. जेसीबी मालिक ने भी मीडिया में आने के पहले तक FIR नहीं दर्ज करवाई थी. यहां तक की घटना के 12 घंटे बाद भी जेसीबी में लगी आग बरकरार थी.

ग्राउंड जीरो पर ETV भारतः
author img

By

Published : May 13, 2019, 11:15 AM IST

कोंडागांवः मर्दापाल थाने क्षेत्र के मुंडीपदर ग्राम पंचायत में बीते शनिवार को नक्सलियों ने काफी उत्पात मचाया था. नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे एक जेसीबी वाहन को आग के हवाले करने के साथ ही वहां मौजूद मजदूरों को भी बंधक बना लिया था. घटना के बाद ETV भारत की टीम ग्राउंड जीरो पहुंची, जहां हमने वर्तमान हालात का जायजा लिया.

ग्राउंड जीरो पर ETV भारत

चुनावी प्रक्रिया के दौरान बीते कुछ महीने से नक्सली गतिविधियों में काफी तेजी आई है. नक्सलियों ने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.

"दोबारा यहां काम करने मत आना"
मुंडीपदर के पास सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी वाहन को आग के हवाले कर दिया और वहां मौजूद मजदूरों को भी बंधन बना लिया. हालांकि बाद में उन्हें कि "दोबारा यहां काम करने मत आना" कहते हुए हिदायत देकर छोड़ दिया. इसके बाद हड़ेली क्षेत्र में गश्त के दौरान ITBP और सुरक्षाबलों को हथियारों का जखीरा बरामद हुआ.

लोगों ने नहीं की बात
घटना के बाद ग्राउंड जीरो पर हमारी टीम पहुंची. हमने जब लोगों से बातचीत करनी चाही तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से साफ इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि, "साहब हमको यहीं जीना-खाना और रहना है, कुछ बोलेंगे तो आगे मुसीबत हो जाएगी"

हमने घटनास्थल के आसपास का मुआयना किया तो पाया कि चारों तरफ सन्नाटा पसरा है. दूर-दूर तक कोई नहीं था. जेसीबी मालिक ने भी मीडिया में आने के पहले तक FIR नहीं दर्ज करवाई थी. यहां तक की घटना के 12 घंटे बाद भी जेसीबी में लगी आग बरकरार थी.

नक्सलियों के लिए अनुकूल है ये क्षेत्र
बता दें कि कोण्डागांव से मर्दापाल होते हुए कोरमेल- लोहंडी गुड़ा-बारसूर और कूधुर होते हुए लोहंडी गुड़ा-बारसूर के रोड निर्माण का कार्य जोरों पर है. नक्सली नहीं चाहते हैं कि इस क्षेत्र का विकास हो और इस तरफ लोगों की आवाजाही बढ़े. सघन वन, नदी-नाले और सड़क न होने के कारण यह क्षेत्र उनके अनुकूल है और वे आसानी से आंध्रप्रदेश-छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की ओर आ-जा सकते हैं.

पुलिस से संपर्क करने पर मार दिया जाता है
इस क्षेत्र में विकास के रास्ते खोलना और लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना प्रशासन के लिए भी लोहे के चने चबाने जैसा है. आगजनी की घटना के बाद से ही इस क्षेत्र में सारे विकास कार्य रुक गये हैं. ग्रामीण भी डरे-सहमे कुछ नहीं बोल पाते. पुलिस प्रशासन से संपर्क करने पर उन्हें मौत के घाट उतार दिया जाता है.

कोंडागांवः मर्दापाल थाने क्षेत्र के मुंडीपदर ग्राम पंचायत में बीते शनिवार को नक्सलियों ने काफी उत्पात मचाया था. नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे एक जेसीबी वाहन को आग के हवाले करने के साथ ही वहां मौजूद मजदूरों को भी बंधक बना लिया था. घटना के बाद ETV भारत की टीम ग्राउंड जीरो पहुंची, जहां हमने वर्तमान हालात का जायजा लिया.

ग्राउंड जीरो पर ETV भारत

चुनावी प्रक्रिया के दौरान बीते कुछ महीने से नक्सली गतिविधियों में काफी तेजी आई है. नक्सलियों ने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.

"दोबारा यहां काम करने मत आना"
मुंडीपदर के पास सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी वाहन को आग के हवाले कर दिया और वहां मौजूद मजदूरों को भी बंधन बना लिया. हालांकि बाद में उन्हें कि "दोबारा यहां काम करने मत आना" कहते हुए हिदायत देकर छोड़ दिया. इसके बाद हड़ेली क्षेत्र में गश्त के दौरान ITBP और सुरक्षाबलों को हथियारों का जखीरा बरामद हुआ.

लोगों ने नहीं की बात
घटना के बाद ग्राउंड जीरो पर हमारी टीम पहुंची. हमने जब लोगों से बातचीत करनी चाही तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से साफ इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि, "साहब हमको यहीं जीना-खाना और रहना है, कुछ बोलेंगे तो आगे मुसीबत हो जाएगी"

हमने घटनास्थल के आसपास का मुआयना किया तो पाया कि चारों तरफ सन्नाटा पसरा है. दूर-दूर तक कोई नहीं था. जेसीबी मालिक ने भी मीडिया में आने के पहले तक FIR नहीं दर्ज करवाई थी. यहां तक की घटना के 12 घंटे बाद भी जेसीबी में लगी आग बरकरार थी.

नक्सलियों के लिए अनुकूल है ये क्षेत्र
बता दें कि कोण्डागांव से मर्दापाल होते हुए कोरमेल- लोहंडी गुड़ा-बारसूर और कूधुर होते हुए लोहंडी गुड़ा-बारसूर के रोड निर्माण का कार्य जोरों पर है. नक्सली नहीं चाहते हैं कि इस क्षेत्र का विकास हो और इस तरफ लोगों की आवाजाही बढ़े. सघन वन, नदी-नाले और सड़क न होने के कारण यह क्षेत्र उनके अनुकूल है और वे आसानी से आंध्रप्रदेश-छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की ओर आ-जा सकते हैं.

पुलिस से संपर्क करने पर मार दिया जाता है
इस क्षेत्र में विकास के रास्ते खोलना और लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना प्रशासन के लिए भी लोहे के चने चबाने जैसा है. आगजनी की घटना के बाद से ही इस क्षेत्र में सारे विकास कार्य रुक गये हैं. ग्रामीण भी डरे-सहमे कुछ नहीं बोल पाते. पुलिस प्रशासन से संपर्क करने पर उन्हें मौत के घाट उतार दिया जाता है.

Intro:Etv ग्राउंड जीरो रिपोर्ट
मर्दापाल थाना क्षेत्रान्तर्गत मुंडीपदर ग्राम पंचायत में बीते दिन माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे जे सी बी वाहन को आग के हवाले कर दिया......

Body:चुनावी प्रक्रिया के दौरान बीते कुछ माह से नक्सली गतिविधियों में तेज़ी आयी है, प्रदेश में सरकार बदलने के साथ ही साथ माओवादियों के भी तेवर बदल गए हैं, वे पहले से अब और ज्यादा उग्र हो चले हैं, बीते कुछ माह से नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है,
लोकसभा चुनाव के दौरान केशकाल बेडमामारी से लौट रहे मतदान दल व सुरक्षाकर्मियों पर भी उन्होंने हमला किया और अब मर्दापाल थाना क्षेत्र में मुंडीपदर के पास उन्होंने सड़क निर्माण कार्य मे लगे जे सी बी वाहन को आग के हवाले कर दिया, इसी दरम्यान हड़ेली क्षेत्र में गश्त के दौरान ITBP व सुरक्षा बल को हथियारों का जखीरा भी मिला, इससे पता चलता है कि माओवादी फिर से सक्रिय हो अपनी ताकत बढ़ा रहे हैं
जे सी बी को आग लगा उन्होंने कई घण्टों तक सड़क निर्माण कार्य करने वाले मजदूरों को बंधक भी बनाकर रखा माओवादियों ने, हालांकि उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया कि "दोबारा यहाँ काम करने मत आना".
ग्राउंड जीरो पर जब हमारी टीम ने लोगों से बातचीत करनी चाही तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से इनकार कर दिया,
बोले "साहब हमको यहीं जीना-खाना और रहना है, कुछ बोलेंगे तो आगे मुसीबत हो जाएगी"
ग्राउंड जीरो पर हमारी टीम ने जब आसपास का मुआयना किया तो पाया कि चारों तरफ सन्नाटा पसरा था, दूर-दूर तक कोई नहीं था, कूधुर रोड पर काम का ठेका लेने वाले एम सी कटरे जगदलपुर ने भी समाचार लिखने तक जे सी बी के आगजनी की FIR नहीं लिखवाई थी,
नक्सलियों के दहशत का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि जब हमारी Etv टीम ग्राउंड जीरो पर वारदात के 12 घंटे बाद पहुंची तब तक भी जे सी बी में लगी आग नहीं बुझाई गयी थी।
कोण्डागाँव से मर्दापाल होते हुए कोरमेल- लोहंडीगुड़ा-बारसूर और कूधुर होते हुए लोहंडीगुड़ा-बारसूर के रोड का कार्य जोरों पर है, पर नक्सली नहीं चाहते कि इस क्षेत्र का विकास हो , इस ओर लोगों की आवाजाही बढ़े,।
सघन वन, नदी-नाले और सड़क न होने के कारण यह क्षेत्र उनके अनुकूल है और वे आसानी से और शार्ट कट तरीके से आंध्रप्रदेश-छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की ओर आ-जा सकते हैं।
विकास के रास्ते खुल जाने से उनकी परेशानियाँ बढ़ जाएंगी और यही कारण है कि वे इस क्षेत्र में विकास नहीं होने देना चाहते,


पीटीसी-सुनील यादव ग्राउंड जीरो से

Conclusion:इस क्षेत्र में विकास के रास्ते खोलना और लोगों को मूलभूत सुविधा मुहैया कराना प्रशासन के लिए लोहे के चने चबाने जैसा है।
वाहन में आगजनी के बाद से इस क्षेत्र में सारे विकास कार्य रुक गये हैं।
ग्रामीण भी डरे-सहमें कुछ बोल ही नहीं पाते, यदि कुछ बोल भी दें या प्रशासन या पुलिस से संपर्क भी कर लें तो माओवादी जन-अदालत लगाकर मुखबिर बता उसे मौत के घाट उतार देते हैं, बीते कुछ दिनों में इस तरह की वारदातें भी हुई हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.