कोंडागांव: दुनिया भर में कोरोना वायरस ने कहर बरपा रखा है. जिसके रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से रविवार को जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की थी, जिसका कोंडागांव में भी व्यापक असर देखा जा रहा है.
प्रदेश के साथ-साथ जनता कर्फ्यू का व्यापक प्रभाव केशकाल में भी देखने को मिल रहा है. नगर की सभी दुकानें बंद हैं. सिर्फ दवाई की दुकानें ही खुली हुई हैं. जनता कर्फ्यू की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ ही गली, मोहल्लों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है.