ETV Bharat / state

कोंडागांव: ग्रामीणों की प्यास बुझाने बैंक परिसर में खोला गया प्याऊ घर

कोंडागांव के बड़ेराजपुर ब्लॉक अंतर्गत बांसकोट के बैंक में प्याऊ घर की स्थापना की गई है, ताकि बैंक में आए लोगों को गर्मी में कोई असुविधा न हो.

kondagaon lockdown news
हितग्राहियों के लिए खोला गया प्याऊ
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 6:37 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 11:14 AM IST

कोंडागांव: देशभर में लॉकडाउन की वजह से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सभी होटल, दुकानें और व्यावसायिक परिसरों को बंद करा दिया गया है. इस वजह से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जब पैसे की जरूरत पड़ती है, तो उन्हें बैंक जाना पड़ता है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते ग्रामीण घंटों यहां खड़े रहते हैं. वहीं गर्मी ने भी दस्तक दे दी है, जिसकी वजह से हितग्राही प्यासे ही खड़े रहने को मजबूर हो जाते हैं. कोंडागांव में इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए बड़ेराजपुर ब्लॉक के अंतर्गत बांसकोट के बैंक में प्याऊ घर की स्थापना की गई है.

हितग्राहियों के लिए खोला गया प्याऊ

पुलिस अधीक्षक बालाजी राव के निर्देशानुसार बांसकोट चौकी प्रभारी प्रमोद कतलम ने अभिनव प्याऊ घर की स्थापना की. जिसका शुभारंभ करने के लिए कोंडागांव SP बालाजी राव पहुंचे. प्याऊ घर का शुभारंभ करने के बाद एसपी ने बैंक में आए सभी हितग्राहियों को मास्क और सैनिटाइजर भी बांटे. इसके साथ ही एसपी ने सभी ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचने के उपायों के बारे में भी बताया.

kondagaon lockdown news
प्यास बुझाने बैंक परिसर में खोला गया प्याऊ घर

लोगों को मिली राहत

इस विषय पर बांसकोट चौकी प्रभारी प्रमोद कतलम ने बताया कि 'पिछले कुछ दिनों से गश्त के दौरान हमें देखने को मिला कि बैंक में आने वाले ग्रामीणों को सुबह से शाम तक कतारों में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है और इस दौरान वे प्यास से बेहाल हो जाते हैं. इस बारे में हमने पुलिस अधीक्षक कोंडागांव बालाजी राव से चर्चा की, जिसके बाद उनके आदेश पर हमने प्याऊ घर का निर्माण कराया, ताकि लोगों को असुविधा न हो.' कार्यक्रम के बाद एसपी बालाजी राव ने बांसकोट चौकी पहुंचकर निरीक्षण किया और सभी जवानों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काम करने के आदेश दिए.

कोंडागांव: देशभर में लॉकडाउन की वजह से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सभी होटल, दुकानें और व्यावसायिक परिसरों को बंद करा दिया गया है. इस वजह से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जब पैसे की जरूरत पड़ती है, तो उन्हें बैंक जाना पड़ता है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते ग्रामीण घंटों यहां खड़े रहते हैं. वहीं गर्मी ने भी दस्तक दे दी है, जिसकी वजह से हितग्राही प्यासे ही खड़े रहने को मजबूर हो जाते हैं. कोंडागांव में इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए बड़ेराजपुर ब्लॉक के अंतर्गत बांसकोट के बैंक में प्याऊ घर की स्थापना की गई है.

हितग्राहियों के लिए खोला गया प्याऊ

पुलिस अधीक्षक बालाजी राव के निर्देशानुसार बांसकोट चौकी प्रभारी प्रमोद कतलम ने अभिनव प्याऊ घर की स्थापना की. जिसका शुभारंभ करने के लिए कोंडागांव SP बालाजी राव पहुंचे. प्याऊ घर का शुभारंभ करने के बाद एसपी ने बैंक में आए सभी हितग्राहियों को मास्क और सैनिटाइजर भी बांटे. इसके साथ ही एसपी ने सभी ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचने के उपायों के बारे में भी बताया.

kondagaon lockdown news
प्यास बुझाने बैंक परिसर में खोला गया प्याऊ घर

लोगों को मिली राहत

इस विषय पर बांसकोट चौकी प्रभारी प्रमोद कतलम ने बताया कि 'पिछले कुछ दिनों से गश्त के दौरान हमें देखने को मिला कि बैंक में आने वाले ग्रामीणों को सुबह से शाम तक कतारों में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है और इस दौरान वे प्यास से बेहाल हो जाते हैं. इस बारे में हमने पुलिस अधीक्षक कोंडागांव बालाजी राव से चर्चा की, जिसके बाद उनके आदेश पर हमने प्याऊ घर का निर्माण कराया, ताकि लोगों को असुविधा न हो.' कार्यक्रम के बाद एसपी बालाजी राव ने बांसकोट चौकी पहुंचकर निरीक्षण किया और सभी जवानों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काम करने के आदेश दिए.

Last Updated : Apr 28, 2020, 11:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.