कोंडागांव: देशभर में लॉकडाउन की वजह से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सभी होटल, दुकानें और व्यावसायिक परिसरों को बंद करा दिया गया है. इस वजह से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जब पैसे की जरूरत पड़ती है, तो उन्हें बैंक जाना पड़ता है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते ग्रामीण घंटों यहां खड़े रहते हैं. वहीं गर्मी ने भी दस्तक दे दी है, जिसकी वजह से हितग्राही प्यासे ही खड़े रहने को मजबूर हो जाते हैं. कोंडागांव में इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए बड़ेराजपुर ब्लॉक के अंतर्गत बांसकोट के बैंक में प्याऊ घर की स्थापना की गई है.
पुलिस अधीक्षक बालाजी राव के निर्देशानुसार बांसकोट चौकी प्रभारी प्रमोद कतलम ने अभिनव प्याऊ घर की स्थापना की. जिसका शुभारंभ करने के लिए कोंडागांव SP बालाजी राव पहुंचे. प्याऊ घर का शुभारंभ करने के बाद एसपी ने बैंक में आए सभी हितग्राहियों को मास्क और सैनिटाइजर भी बांटे. इसके साथ ही एसपी ने सभी ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचने के उपायों के बारे में भी बताया.
लोगों को मिली राहत
इस विषय पर बांसकोट चौकी प्रभारी प्रमोद कतलम ने बताया कि 'पिछले कुछ दिनों से गश्त के दौरान हमें देखने को मिला कि बैंक में आने वाले ग्रामीणों को सुबह से शाम तक कतारों में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है और इस दौरान वे प्यास से बेहाल हो जाते हैं. इस बारे में हमने पुलिस अधीक्षक कोंडागांव बालाजी राव से चर्चा की, जिसके बाद उनके आदेश पर हमने प्याऊ घर का निर्माण कराया, ताकि लोगों को असुविधा न हो.' कार्यक्रम के बाद एसपी बालाजी राव ने बांसकोट चौकी पहुंचकर निरीक्षण किया और सभी जवानों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काम करने के आदेश दिए.