कोंडागांव/केशकाल: कोरोना वायरस के कारण पूरे देश भर में लॉकडाउन है, लेकिन इस दौरान रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने समय निर्धारित कर जरूरी दुकानों को खोलने की अनुमति दी है. साथ ही कलेक्टर ने आदेश जारी कर गुटका, तम्बाकू और गुड़ाखू बेचने पर प्रतिबंध लगाया है.
केशकाल नगर पंचायत ने बताया कि कुछ लोग जिला प्रशासन के नियमों का मजाक उड़ाते हुए मनमानी कर अपनी दुकान खोल रहे थे. साथ ही बहुत से किराना दुकानों में गुटका, तम्बाकू और गुड़ाखू की अवैध बिक्री कर रहे थे, जिसके बाद 13 दुकानों पर कार्रवाई करते हुए 24 हजार 800 रुपये की चलानी कार्रवाई की गई है.
किराना दुकानों पर पड़ा छापा
वहीं एसडीएम दीनदयाल मंडावी ने थाने में बैठक आयोजित कर सभी व्यवसायियों को बुलाया, जिसमें प्रतिबंधित दुकानों को न खोलने की समझाइश दी गई है. इसके बाद भी नगर में लगातार नियमों का उल्लंघन देख शनिवार को SDM और जिला खाद्य अधिकारी डोमेन्द्र ध्रुव ने केशकाल के सभी किराना दुकानों में दबिश दिया है और उनपर कार्रवाई की है.
प्रतिबंधित सामग्रियों को किया गया जब्त
मामले में जिला खाद्य अधिकारी डोमेन्द्र ध्रुव ने बताया कि पुलिस बल और नगर पंचायत की टीम के साथ मिलकर नगर में प्रतिबंधित दुकान खोलने, गुटका, तम्बाकू, गुड़ाखू की अवैध बिक्री करने वालों पर जुर्माना लगाया गया है. साथ ही दुकानों से बरामद सभी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्रियों को जब्त भी किया गया है. उन्होंने बताया कि दुकानों को खोलने की अनुमति दी गयी थी.