कोंडागांव: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भूपेश सरकार के फैसले पर कहा कि निर्वाचित पार्षदों द्वारा मेयर का चयन करना, यह लोकतंत्र की हत्या की तरह है.
धरमलाल कौशिक ने कहा कि सीएम बघेल का यह निर्णय जनता के अधिकारों का हनन है. कांग्रेस को नगरीय निकाय चुनाव में अभी से अपनी हार का भय सता रहा है. वैसे भी जनता जीत दिलाने वाली नहीं है, इसलिये चयनित पार्षदों को येन-केन कर मेयर या अध्यक्ष बनाया जाएगा. जो प्रजातंत्र और लोकतंत्र की हत्या की तरह है.
मुख्यमंत्री पर कौशिक का तंज
कौशिक ने कहा कि तैयारियां हो गई, पदों का आरक्षण हो चुका है. अब आनन-फानन में जिस तरह से निर्णय लिया गया, इससे साफ है कांग्रेस हार मान चुकी है. इस विषय को हम उठाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम को पार्टी के दबाव में नहीं आना चाहिए और ये जो पलटूराम का राजनीति है उससे बचना चाहिए.