कोंडागांव: छत्तीसगढ़ में भारतीय थल सेना में भर्ती के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. जिसमें 17 से 23 साल तक के युवाओं को थल सेना में सिपाही, हवलदार, सूबेदार, सूबेदार मेजर आदि पदों पर भर्ती के लिए प्रेरित किया जा रहा है. जिसके लिए ऑनलाइन पंजीयन और आवेदन के लिए 16 फरवरी से 30 मार्च 2020 तक का समय निर्धारित किया गया है.
भारतीय थल सेना के इस भर्ती शिविर का आयोजन धनोरा में भी किया गया है. जिसमें धनोरा थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ज्यादा से ज्यादा स्थानीय और आस-पास के गावों के युवाओं को भर्ती के लिए प्रेरित कर रहे हैं. ऑनलाइन पंजीयन के लिए युवाओं का स्वयं मार्गदर्शन भी कर रहे हैं.
सेना में भर्ती के लिए युवाओं में उत्साह
वर्तमान में भारतीय सेना अपनी ताकत का पूरे विश्व में लोहा मनवा रही है. भारतीय सेना के साहस से प्रेरित प्रदेश भर के युवाओं में अपने देश की सेना से जुड़ने का उत्साह नजर आ रहा है. इसी उत्साह को ध्यान में रखते हुए भारतीय थल सेना ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए शिविर का आयोजन कर रही है. जिससे ज्यादा से ज्यादा युवा सेना में भर्ती हो सकें.