कोंडागांव: शिव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए नारंगी नदी के तट से संबलपुर के लिए कांवरियों की टोली निकली. सावन के महीने में श्रद्धालु कांवरिया लेकर प्रति सोमवार नारंगी नदी के जल को लेकर संबलपुर स्थित शिव मंदिर जाते हैं. जहां सभी शिवभक्त शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं. इसी के तहत सावन महीने के अंतिम सोमवार के दिन भी श्रद्धालु सैकड़ों की तादाद में शिवमंदिर पहुंचे. जहां शिव मंदिर में स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक किया.
इसके अलावा अंतिम सावन सोमवार के दिन भक्तजन गाजे-बाजे के साथ आंगा देव की डोली लेकर नारंगी नदी के तट से जल लेकर संबलपुर मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया. साथ ही प्रदेश में अच्छी फसल, अमन-शांति के लिए दुआ मांगे.
श्रद्धालु कांवरिया लेकर सैकड़ों की तादाद में शिवमंदिर पहुंचे
बता दें कि बरसों से श्रद्धालु नारंगी नदी के तट से जल लेकर संबलपुर स्थित शिव मंदिर में भगवान शिवलिंग पर जलाभिषेक करने सावन के महीने में जाते हैं. हर वर्ष हजारों श्रद्धालु रैली की शक्ल में संबलपुर मंदिर पहुंचते हैं, लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण यह संख्या आधी से कम हो गई, फिर भी श्रद्धालु कांवरिया लेकर सैकड़ों की तादाद में शिवमंदिर पहुंचे थे.