ETV Bharat / state

कोंडागांव के फरसगांव में अब तक कोरोना से 8 लोगों की मौत - active corona cases in kondagaon

कोंडागांव में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. जिले में कोरोना से कुल 56 मौत हो चुकी है. फरसगांव क्षेत्र में 65 वर्षीय बुजुर्ग समेत सोमवार को 4 लोगों की मौत हुई.

kondagaon
कोंडागांव
author img

By

Published : May 4, 2021, 10:14 AM IST

कोंडागांव: जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजोना संक्रमितों के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण से 65 वर्षीय बुजुर्ग समेत 4 लोगों की मौत हुई. कोरोना के 221 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण से लोगों में दहशत का माहौल है. कोंडागांव में बढ़ते मौत के आंकड़ों से जिला प्रशासन चिंतित है. जिले भर में कोरोना संक्रमण से कुल मौतों की संख्या अब 56 पहुंच चुकी है.

65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत

जिले के फरसगांव नगर पंचायत में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई. बुजुर्ग में 29 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद गंभीर स्थिति होने के कारण उन्हें कोंडागांव कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. बुजुर्ग का शव फरसगांव पहुंचते ही नगर पंचायत के कर्मचारियों ने सुरक्षा किट के साथ प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शव का अंतिम संस्कार किया. बुजुर्ग समेत फरसगांव क्षेत्र में कुल 8 मौत हो चुकी है. जिसके बाद से क्षेत्रीय लोग काफी डरे हुए हैं.

कोरबा में बढ़ते कोरोना संक्रमण का पुलिसिंग पर असर, FIR दर्ज होने के बाद भी नहीं हो पा रही है गिरफ्तारी

कोरोना संबंधित आंकड़े

जिले में कोरोना के 221 नए मामले सामने आए हैं. 213 मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1375 पहुंच गई है. छत्तीसगढ़ में सोमवार को 15,274 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 14,376 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. छत्तीसगढ़ में मौत का आकड़ा एक बार फिर बढ़ा है. पिछले 24 घंटो में प्रदेश में 266 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 58,493 टेस्ट हुए.

प्रदेश में सुधर रहा रिकवरी रेट

1 अप्रैल को प्रदेश में 100 लोगों में पॉजिटिव दर 11.37 और रिकवरी रेट प्रदेश में 90.61 था. वहीं इसके बाद लगातार प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ने लगी. 20 अप्रैल को प्रदेश में 100 लोगों में पॉजिटिव दर 30.81 पहुंच गया और रिकवरी रेट घटकर 77.20 हो गया. एक महीने बाद अब स्थिति थोड़ी ठीक होती हुई नजर आ रही है. 30 अप्रैल को प्रति 100 लोगों में पॉजिटिव दर 25.22 रहा. वहीं रिकवरी रेट भी 82.49 हो गया है. प्रदेश में रिकवरी रेट तो लगातार बढ़ रहा है. लेकिन कोरोना से होने वाले मौत के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदेश में आज भी 266 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

कोंडागांव: जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजोना संक्रमितों के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण से 65 वर्षीय बुजुर्ग समेत 4 लोगों की मौत हुई. कोरोना के 221 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण से लोगों में दहशत का माहौल है. कोंडागांव में बढ़ते मौत के आंकड़ों से जिला प्रशासन चिंतित है. जिले भर में कोरोना संक्रमण से कुल मौतों की संख्या अब 56 पहुंच चुकी है.

65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत

जिले के फरसगांव नगर पंचायत में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई. बुजुर्ग में 29 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद गंभीर स्थिति होने के कारण उन्हें कोंडागांव कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. बुजुर्ग का शव फरसगांव पहुंचते ही नगर पंचायत के कर्मचारियों ने सुरक्षा किट के साथ प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शव का अंतिम संस्कार किया. बुजुर्ग समेत फरसगांव क्षेत्र में कुल 8 मौत हो चुकी है. जिसके बाद से क्षेत्रीय लोग काफी डरे हुए हैं.

कोरबा में बढ़ते कोरोना संक्रमण का पुलिसिंग पर असर, FIR दर्ज होने के बाद भी नहीं हो पा रही है गिरफ्तारी

कोरोना संबंधित आंकड़े

जिले में कोरोना के 221 नए मामले सामने आए हैं. 213 मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1375 पहुंच गई है. छत्तीसगढ़ में सोमवार को 15,274 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 14,376 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. छत्तीसगढ़ में मौत का आकड़ा एक बार फिर बढ़ा है. पिछले 24 घंटो में प्रदेश में 266 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 58,493 टेस्ट हुए.

प्रदेश में सुधर रहा रिकवरी रेट

1 अप्रैल को प्रदेश में 100 लोगों में पॉजिटिव दर 11.37 और रिकवरी रेट प्रदेश में 90.61 था. वहीं इसके बाद लगातार प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ने लगी. 20 अप्रैल को प्रदेश में 100 लोगों में पॉजिटिव दर 30.81 पहुंच गया और रिकवरी रेट घटकर 77.20 हो गया. एक महीने बाद अब स्थिति थोड़ी ठीक होती हुई नजर आ रही है. 30 अप्रैल को प्रति 100 लोगों में पॉजिटिव दर 25.22 रहा. वहीं रिकवरी रेट भी 82.49 हो गया है. प्रदेश में रिकवरी रेट तो लगातार बढ़ रहा है. लेकिन कोरोना से होने वाले मौत के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदेश में आज भी 266 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.