कोंडागांव : CRPF 188 बटालियन ने मुख्यालय चिकलपुटटी के प्रांगण में स्कूली बच्चों के लिए हथियार प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कमांडेंट सुनील कुमार के दिशा निर्देशन में स्कूली बच्चों को विशेष उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई.
कार्यक्रम में हायर सेकेण्डरी स्कूल बनियागांव के प्रधानाचार्य, टीचर्स और 70 स्कूली बच्चे शामिल हुए. इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न प्रकार के हथियारों, विशेष उपकरणों, डॉग कला-कौशल का आनंद लिया. वहीं उप कमांडेंट जसविन्दर ने CRPF के इतिहास और कार्य प्रणाली एवं संरचना को डॉक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से अवगत कराया.
डॉग स्क्वायड रहा आकर्षण का केन्द्र
बटालियन के कमांडेंट सुनील कुमार ने बच्चों को फोर्स के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही फोर्स में कैसे भर्ती होना है इसकी जानकारी भी बच्चों को दी गई.बच्चे कमांडेंट की बातों को सुनकर बहुत प्रभावित हुए . बच्चों ने उत्साह के साथ इस प्रदर्शनी को देखा. मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा डॉग स्क्वायड का कला-कौशल.
पढ़े:5वें इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा रही महिलाओं पर बनी फिल्में
फोर्स और जनता के बीच समन्वय
कमांडेंट सुनील कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य फोर्स और जनता के बीच एक समन्वय की भावना को स्थापित करना है. इससे बच्चे बहुत प्रभावित हुए और फोर्स के प्रति एक अच्छी भावना को महसूस किया. सभी लोगों ने इस कार्य की प्रशंसा की.