कोंडागांव: लंबे इंतजार के बाद कोरोना वैक्सीन की पहली खेप कोंडागांव पहुंची. वैक्सीन का लोगों ने ढोल नगाड़ों से स्वागत किया. कोंडागांव के रायपुर नाका में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित थे. कोविशील्ड वैक्सीन के पहुंचते ही लोगों को में खुशी का माहौल था. लोगों ने ढोल-नगाड़ा के साथ नाच गाकर कोरोना वैक्सीन का स्वागत किया.
पढ़ें: कोरबा में लोगों ने ताली बजाकर किया कोरोना वैक्सीन का स्वागत
कोंडागांव में कोरोना वैक्सीन पहुंचने से लोग राहत की सांस ले रहे हैं. बीते कई महीनों से कोरोना वायरस से कई लोगों की जान गई है. कई बीमार पड़े हैं. इस तरह लंबे इंतजार के बाद कोरोना वैक्सीन जिले में पहुंचा. लोग खुशी से झूम उठे हैं.
पढ़ें: कांकेर पहुंची कोविशील्ड वैक्सीन, तैयारी तेज
वैक्सीनेशन 16 जनवरी से तय समय पर किया जाएगा
CMHO डॉ कुंवर ने बताया कि वैक्सीन की पहली खेप पहुंची है. उसका वैक्सीनेशन 16 जनवरी से तय समय के अनुसार किया जाएगा. पहली खेप में 3750 वैक्सीन जिले में भेजी गई है. कोरोना के फ्रंट वॉरियर्स को टीका लगेगा. स्वास्थ्य स्टाफ को लगाया जाएगा. इसमें जिला चिकित्सालय कोंडागांव, सीएचसी फरसगांव और सीएचसी केशकाल के चिकित्सा स्टाफ शामिल हैं.
कोंडागांव में 20 वैक्सीनेशन सेंटर
कोंडागांव जिले में वैक्सीनेशन के कुल 20 सेंटर बनाए गए हैं. 125 स्वास्थ्य कर्मी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को संपादित करेंगे. प्रत्येक सेंटर में 5 स्वास्थ्यकर्मियों का दल वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को पूरा करेगा. महिला स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या 100 और पुरुष स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या 25 है. आकस्मिक सुविधा के लिए 5 लोगों का 5 दल रिजर्व रखा गया है.
कोंडागांव में 4962 कोरोना पॉजिटिव मरीज
प्रशासन ने दावा किया है कि नक्सल क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन को पहुंचाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिले में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मरीज वर्तमान में 58 हैं. जबकि 32 लोगों की जान चली गई है. जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 4962 पॉजिटिव मरीज दर्ज किए गए हैं.