फरसगांव: कोंडागांव जिले के फरसगांव जिला सहकारी बैंक की शाखा में सोमवार अव्यवस्थाओं का आलम देखने को मिला. बैंक परिसर के बाहर 100 से अधिक ग्रामीण रकम निकालने के लिए एक साथ उमड़ पड़े. इस दौरान किसी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा. ब्लॉक मुख्यालय में कोरोना गाइडलाइन के खुलेआम उल्लंघन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में दिख रहे लोगों ने मास्क नहीं पहने हुए थे. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई थी.
जस्टिस प्रशांत मिश्रा होंगे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस
कोंडागांव में 31 मई तक लॉकडाउन
आपको बता दें कि कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा (Kondagaon Collector Pushpendra Kumar Meena) ने 31 मई तक लॉकडाउन लागू किया है. नए आदेश में जिले के बैंक, बीमा और पोस्ट ऑफिस कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ टोकन सुविधा के साथ संचालन की अनुमति दी है. वहीं फरसगांव के जिला सहकारी बैंक में बैंक प्रबंधन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. यहां आसपास के क्षेत्र से लगभग 100 से भी अधिक ग्रामीण बैंक के सामने भीड़ लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. जिसमें से कई लोगों ने मास्क भी नहीं लगाया था. वहीं फिजिकल डिस्टेंसिंग की तो जमकर धज्जियां उड़ाई.
गरियाबंद जिला पंचायत CEO चंद्रकांत वर्मा की पत्नी का कोरोना से निधन
जानकारी मिलते ही पहुंची प्रशासन और पुलिस की टीम
बैंक परिसर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ने की जानकारी मिलते ही एसडीएम डीआर ठाकुर समेत पुलिस अमला और नगर पंचायत की टीम पहुंची. सभी ने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए भीड़ कम करवाया. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में यह संक्रमण न फैले इसके लिए तुरंत बैंक परिसर के सामने कोरोना जांच करवाई गई.