ETV Bharat / state

कोंडागांव में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल - पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम

Congress Nukkad Sabha Hallabol against inflation in Kondagaon कोंडागांव में महंगाई के विरोध में भाजपा के खिलाफ कांग्रेस ने नुक्कड़ सभा हल्लाबोल का आयोजन किया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस ने बीजेपी पर करारा प्रहार किया. पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

nukkad sabha
नुक्कड़ सभा
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 9:18 PM IST

कोंडागांव: कोंडागांव में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से महंगाई के खिलाफ नुक्कड़ सभा हल्लाबोल अभियान के तहत केन्द्र की मोदी सरकार का विरोध किया गया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. Congress Nukkad Sabha Hallabol against inflation in Kondagaon

भाजपा जीत के बाद कुछ और कहती है: प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के कई कार्यकर्ता शामिल हुए. विरोध के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष झूमूकलाल दीवान ने कहा, "झूठ बोलकर सत्ता काबिज करने में भाजपा ने महारथ हासिल की है. भाजपा चुनाव के पहले कहती कुछ और है. चुनाव जीत जाने के बाद करती कुछ और है. पहले इस सरकार को महंगाई डायन लगती थी. आज महंगाई डार्लिंग हो गई है."

महंगाई पर कांग्रेस का हल्ला बोल

भाजपा जुमलेबाजों की पार्टी: हल्लाबोल कार्यक्रम में मौजूद पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम ने कहा, "भाजपा जुमलेबाजों की पार्टी है. आज की मंहगाई में घर चलाना मुश्किल हो गया है. मोदी जी को मंहगाई का पता नहीं चलता. निर्मला सीतारमण जी को पता नहीं चलता. क्या पता उनका परिवार इस मंहगाई से खुश हो. पर देश की जनता आज की इस बढ़ती मंहगाई को बर्दास्त नहीं कर पा रही है. कांग्रेस की सरकार में रसोई गैस का दाम 410 रुपए था लेकिन आज 1150 रुपए हो गया है. खाद्य तेल, सरसों तेल हमारी सरकार में 70 रुपए थी. आज 215 रुपए है. पेट्रोल 57 डीजल 40 रुपए में मिला करता था. आज 105 रुपए लीटर हो गया है. मिट्टी का तेल तो जनता को मिल ही नहीं रहा है. क्या मोदी जी इसी अच्छे दिन को लाने की बात कह रहे थे. हमें पुराने दिन लौटा दो मोदी जी. देश की जनता आपके अच्छे दिन को सहन नहीं कर पा रही है. मंहगाई से जान जा रही है. अगर आपसे देश नहीं सम्भल रहा तो आप इस्तीफा दे दो. देश चलाना आपके बस की बात नहीं.आप कहते हैं कि 70 सालों में कांग्रेस ने क्या किया? आप आज जिन चीजों को बेच रहे हैं. उन सभी चीजों को बनाने वाली सरकार कांग्रेस की सरकार है."

यह भी पढ़ें: महंगाई पर हल्ला बोल के लिए 17 बोगी की स्पेशल ट्रेन से दिल्ली जाएंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यकर्ता

बेरोजगारों को मिले रोजगार: आगे पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम ने कहा, "एक तरफ देश में करोड़ों शिक्षित युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. दूसरी तरफ केंद्र सरकार के कई विभागों में करीब 10 लाख पद खाली पड़े हैं. सरकार जल्द से जल्द महंगाई कम करने के अपने वादों को पूरा करें. साथ ही रोजगार को लेकर युवाओं से किए वादे भी निभाए और बेरोजगारों के लिए रोजगार का प्रबंध करे."

कोंडागांव: कोंडागांव में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से महंगाई के खिलाफ नुक्कड़ सभा हल्लाबोल अभियान के तहत केन्द्र की मोदी सरकार का विरोध किया गया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. Congress Nukkad Sabha Hallabol against inflation in Kondagaon

भाजपा जीत के बाद कुछ और कहती है: प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के कई कार्यकर्ता शामिल हुए. विरोध के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष झूमूकलाल दीवान ने कहा, "झूठ बोलकर सत्ता काबिज करने में भाजपा ने महारथ हासिल की है. भाजपा चुनाव के पहले कहती कुछ और है. चुनाव जीत जाने के बाद करती कुछ और है. पहले इस सरकार को महंगाई डायन लगती थी. आज महंगाई डार्लिंग हो गई है."

महंगाई पर कांग्रेस का हल्ला बोल

भाजपा जुमलेबाजों की पार्टी: हल्लाबोल कार्यक्रम में मौजूद पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम ने कहा, "भाजपा जुमलेबाजों की पार्टी है. आज की मंहगाई में घर चलाना मुश्किल हो गया है. मोदी जी को मंहगाई का पता नहीं चलता. निर्मला सीतारमण जी को पता नहीं चलता. क्या पता उनका परिवार इस मंहगाई से खुश हो. पर देश की जनता आज की इस बढ़ती मंहगाई को बर्दास्त नहीं कर पा रही है. कांग्रेस की सरकार में रसोई गैस का दाम 410 रुपए था लेकिन आज 1150 रुपए हो गया है. खाद्य तेल, सरसों तेल हमारी सरकार में 70 रुपए थी. आज 215 रुपए है. पेट्रोल 57 डीजल 40 रुपए में मिला करता था. आज 105 रुपए लीटर हो गया है. मिट्टी का तेल तो जनता को मिल ही नहीं रहा है. क्या मोदी जी इसी अच्छे दिन को लाने की बात कह रहे थे. हमें पुराने दिन लौटा दो मोदी जी. देश की जनता आपके अच्छे दिन को सहन नहीं कर पा रही है. मंहगाई से जान जा रही है. अगर आपसे देश नहीं सम्भल रहा तो आप इस्तीफा दे दो. देश चलाना आपके बस की बात नहीं.आप कहते हैं कि 70 सालों में कांग्रेस ने क्या किया? आप आज जिन चीजों को बेच रहे हैं. उन सभी चीजों को बनाने वाली सरकार कांग्रेस की सरकार है."

यह भी पढ़ें: महंगाई पर हल्ला बोल के लिए 17 बोगी की स्पेशल ट्रेन से दिल्ली जाएंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यकर्ता

बेरोजगारों को मिले रोजगार: आगे पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम ने कहा, "एक तरफ देश में करोड़ों शिक्षित युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. दूसरी तरफ केंद्र सरकार के कई विभागों में करीब 10 लाख पद खाली पड़े हैं. सरकार जल्द से जल्द महंगाई कम करने के अपने वादों को पूरा करें. साथ ही रोजगार को लेकर युवाओं से किए वादे भी निभाए और बेरोजगारों के लिए रोजगार का प्रबंध करे."

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.