कोंडागांव: पूरे छत्तीसगढ़ में चुनावी प्रचार जोरों पर है. कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम नुक्कड़ सभाओं के जरिए जनसंपर्क कर रहे हैं. चुनावी प्रचार के दौरान आम लोगों तक जाकर कांग्रेस प्रत्याशी बघेल सरकार की उपलब्धियां को गिना रहे हैं. पहले फेज के चुनाव में बस्तर की 12 सीटों के साथ राजनांदगांव, कवर्धा की 8 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान होना है. मतदान में अब कुछ ही दिन का समय बचा है. यही कारण है चुनावी प्रचार में तेजी आ गई है.
नुक्कड़ सभा के जरिए आम लोगों तक पहुंचा रहे अपनी बात: कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे मोहन मरकाम से ETV भारत ने खास बातचीत की है. बातचीत के दौरान मोहन मरकाम ने कहा कि, "मेरे विधानसभा क्षेत्र में तकरीबन 250 गांव है. हमारे पास 11-12 दिन का समय है. हर दिन लगभग 25 से 30 गांव का मैं दौरा कर रहा हूं. नुक्कड़ सभा के माध्यम से हमारी बात, सरकार की बात, कांग्रेस की बात हम लोगों के सामने रख रहे हैं. छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार है. भूपेश बघेल के शासनकाल में क्षेत्र में कई विकास कार्य किए गए हैं. आने वाले समय में हमारी सरकार फिर से बनेगी."
हमारी सरकार ने 51 योजनाओं को संचालित किया: मोहन मरकाम ने कहा कि, "क्षेत्र की जनता में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. आज फिर से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी. हम जो कहते हैं, वह पूरा करते हैं. हमने पिछले बार 36 वादों के साथ छत्तीसगढ़ की जनता के पास गए थे. छत्तीसगढ़ की जनता ने 68 सीटों के साथ हमें सरकार बनाने का मौका दिया था. आज उन योजनाओं को हमारी सरकार ने संचालित किया है. हमने 36 वादे किए थे. मगर हमने 51 योजनाओं को संचालित किया. अभी हम फिर से छत्तीसगढ़ की जनता से कह रहे हैं कि हम दोबारा सरकार में आएंगे. सबसे पहला काम किसानों का कर्ज माफ करेंगे. 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान हम किसानों से खरीदेंगे. जातिगत जनगणना करेंगे. उसके साथ-साथ 17 लाख के लगभग नए आवास बनाएंगे. यह हमारे चार-पांच घोषणाएं हैं. क्षेत्र की जनता में जबरदस्त उत्साह है. विपक्ष को घोषणा पत्र जारी करना चाहिए था. मगर वह अभी तक नहीं करा पा रहे हैं. इसका मतलब साफ है कि भाजपा हताशा हो निराशा से गुजर रही है, जिसके कारण घोषणा पत्र जारी नहीं कर पा रही है."
राहुल गांधी के दौरे पर हो सकती है बड़ी घोषणाएं: कांग्रेस के घोषणा पत्र अब तक जारी नहीं होने को लेकर मोहन मरकाम ने कहा कि, "मेनिफेस्टो कमेटी को जिम्मेदारी दी गई है. अलग-अलग कमेटियां बनी है. हमने तो पांच प्रमुख बातें कह दी हैं. राहुल गांधी 28 तारीख को फरसगांव आ रहे हैं. जरूर बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं. ये हमारे घोषणापत्र का अंग होगा. हम छत्तीसगढ़ के 2 करोड़ 80 लाख जनता का भला करना चाहते हैं. लाभ देना चाहते हैं. उनको राहत देना चाहते हैं. उसी आधार पर हमारी सरकार काम कर रही है. हमें उम्मीद है कि हम दोबारा सरकार में आएंगे.
बता दें कि कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र में कुल 242 पोलिंग बूथ हैं. यहां वोटिंग फीसद बढ़ाने को लेकर लगातार चुनावी प्रचार किए जा रहे हैं. इस बीच नुक्कड़ सभा के जरिए कोंडागांव कांग्रेस प्रत्याशी चुनावी प्रचार कर रहे हैं.