केशकाल: आद्योगिक प्रशिक्षण भवन (I.T.I) की हालत धीरे-धीरे जर्जर होती जा रही है. जिस पर अधीक्षक और अध्यापकों के लिखित अनुरोध के बाद भी प्रशासन मौन है, जिससे यहां अध्ययन कर रहे सैंकड़ों छात्र-छात्राओं पर खतरा बना हुआ है.
बता दें कि यह औद्योगिक प्रशिक्षण भवन 1997 में बना था. लेकिन अब यह भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है. जहां पर केशकाल और आसपास के गांवों से 200 से अधिक बच्चे प्रतिदिन अध्यापन कार्य कर रहे हैं. भवन के प्रत्येक कक्ष में 20-25 बच्चों की कक्षाएं लगती है, जिसमें क्लास कर रहे बच्चों पर आए दिन छत का मलबा गिरता रहता है. जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को कई बार कहा गया है.
पेयजल की मशीनें हैं खराब
इसके अलावा यहां पेयजल की मशीने भी खराब बैं जिससे छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार आवेदन दिया गया लेकिन कार्य अब भी शुरू नहीं हो पाया है.
फिटर और डीजल मकैनिक ट्रेड में छात्राएं भी दिखा रही हैं रुचि
औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र केशकाल में कोपा, फिटर, डी.सी.एम, वेल्डर आदि विषयों पर अध्ययन की सुविधा उपलब्ध है. इस बीच पहली बार केशकाल आई.टी.आई केशकाल में फिटर और डीजल मकैनिक जैसे विषय पर भी लड़कियों की ओर से विशेष रुचि देखने को मिली है.
केशकाल विधायक ने सुविधाएं पूर्ण करने का दिया आश्वासन
हाल ही में केशकाल विधायक संतराम नेताम ने इस मुद्दे को सदन में उठाया है, इस सत्र के पूर्ण होते ही केशकाल आई.टी.आई का निरीक्षण कर यथाशीघ्र सभी मूलभूत सुविधाएं पूर्ण किये जाने का आश्वासन दिया है.