केशकाल/कोंडागांव: कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जिले में 7 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लेने कोंडागांव कलेक्टर और एसपी केशकाल नगर और आसपास इलाकों के दौरे पर रहे. इस दौरान केशकाल एसडीएम और पुलिस प्रशासन को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कड़ाई बरतने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं.
बता दें, जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिसपर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन ने 25 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. इसी क्रम में शनिवार की शाम कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा और एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने केशकाल पहुंच नगर का निरीक्षण किया.
कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने एसडीएम दीनदयाल मंडावी और एसडीओपी अमित पटेल से चर्चा के दौरान नगर के गली-मोहल्लों के अलावा मुख्य सड़कों पर बिना वजह घूमने वालों पर कार्रवाई करने को कहा है.
पढ़ें- संजीवनी 108 की महिला स्टाफ से बदसलूकी के आरोपी आर्मी जवान के खिलाफ FIR
केशकाल एसडीओपी अमित पटेल ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार केशकाल पुलिस ने सड़क पर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ थाना परिसर के सामने चेकपोस्ट लगाकर चालानी करवाई करना भी शुरू कर दिया है. जिसमें लॉकडाउन और यातायात के नियमों का मखौल उड़ाकर सड़कों पर घूम रहे सैकड़ों लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई है. शनिवार की शाम तक लगभग 1800 रुपये का चालान काटा गया है.
प्रदेश में अबतक 39 की मौत
बता दें, छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 7,087 पहुंच गया है. वहीं प्रदेश में अब तक 39 लोगों की जान कोरोना वायरस की वजह से जा चुकी है.