कोंडागांव: कोरोना संकटकाल में भी राज्य शासन आम जनता के हित में हर मोर्चे पर डटा हुआ है. प्रदेश को विकास की दृष्टि से अलग उंचाईयों पर पहुंचाने के लिए शासन लगातार प्रयास कर रहा है. खास तौर पर बस्तर के वनांचल क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया गया है. शनिवार को कोंडागांव में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 300 करोड़ के विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया.
उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वैश्विक विपदा में भी पूरे देश में मनरेगा के तहत सबसे ज्यादा काम छत्तीसगढ़ में ही हुआ है. इससे प्रदेश के कामगारों को आर्थिक सुरक्षा देने में शासन अव्वल रहा है. इसी तरह गोधन न्याय योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना से कई कृषक महिलाओं और पशुपालकों को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराए गए हैं. साथ ही इस योजना की चर्चा पूरे देश में की जा रही है.
छत्तीसगढ़ के 14 नगर निगम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा का होगा विस्तार, 55 करोड़ की राशि जारी
शासन का फैसला हर वर्गो की उन्नति के लिए समर्पित: मोहन मरकाम
पीसीसी चीफ और नगर विधायक मोहन मरकाम ने इस मौके पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ही जिले को 300 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात मिली है. यह एक संवेदनशील सरकार का परिचायक है. जिले में चाहे 87 करोड़ की लागत का मक्का प्रसंस्करण ईकाई हो, या फिर कोसारटेडा जल आवर्धन का भूमिपूजन हो, मुख्यालय में अत्याधुनिक बस स्टैण्ड का निर्माण हो या मुक्तिधाम संवर्धन का काम हो ये सभी विकास का एक आईना है. मरकाम ने कहा कि कुल मिलाकर इन विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन ने मुख्यमंत्री का कोंडागांव जिले के चहमुखी विकास के लिए किए गए प्रयासों की बानगी को दर्शाता है.
मंत्रियों ने जताया सीएम का आभार
कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्र कुमार और मंत्री शिव डहरिया ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि इस गौरवपूर्ण अवसर के लिए सभी जनप्रतिनिधि बधाई के पात्र हैं. भविष्य में भी जिले में विकास को नया आयाम देने के लिए शासन हमेशा प्रयासरत रहेगा. इसके साथ ही राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, विधायक चंदन कश्यप और संतराम नेताम ने भी शासन का लोकार्पण और भूमिपूजन के लिए आभार जताया.