ETV Bharat / state

पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित होगा बस्तर का खालेमुरवेंड

author img

By

Published : Jul 3, 2020, 6:27 PM IST

खालेमुरवेंड को बस्तर के सबसे बेहतरीन पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है. साथ ही केशकाल के संवेदनशील क्षेत्रों के झरनों को और भी आकर्षक बनाया जाएगा.

bastar-will-become-the-best-tourist-destination-in-khaleemurvend
बस्तर

केशकाल: कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बने पर्यटन स्थलों को और अधिक आकर्षित बनाने के लिए स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं. इस बीच वे गुरुवार को खालेमुरवेंड में लीमधारा पर्यटन स्थल और बांध का सुंदरीकरण करने को लेकर पूरे अधिकारियों के साथ स्थलों का निरीक्षण किया और सभी को जल्द से जल्द प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए.

bastar-will-become-the-best-tourist-destination-in-khaleemurvend
बस्तर का खालेमुरवेंड

केशकाल को बस्तर का प्रवेश द्वार कहा जाता है. केशकाल विकासखंड वैसे तो अपने सुरम्य पहाड़ियों एवं घाटियों के लिए जाना जाता है, लेकिन क्षेत्र में ऐसे अनजाने दर्शनीय स्थल हैं, जिन्हें बाहरी क्षेत्र के पर्यटक नहीं जानते. केशकाल में टापूओं के बीच बहती नदी का स्वरूप वास्तव में बहुत दर्शनीय होता है. केशकाल के संवेदनशील क्षेत्रों के झरनों को और भी आकर्षक बनाया जाएगा. इन सभी संभावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से यहां पर्यटन सुविधा के साथ-साथ बहुआयामी गतिविधियां जैसे सांस्कृतिक क्रियाकलाप साहसिक खेल कूद, पक्षी अभ्यारण, नौकायन, बस्तर के सांस्कृतिक गतिविधियों को दर्शाने के लिए संग्रहालय, देशी स्वल्पाहार आदि केन्द्र प्रारंभ करने की योजना बनाई जा रही है, ताकि अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके.

पढ़ें : धान का शॉर्टेज या फर्जीवाड़ा! 3 सहकारी समितियों के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश

पर्यटन स्थल के लिए योजना

इसके अलावा यहां आसपास टाटामारी, पंचवटी, गोबराहीन (गढ़धनोरा) , मांझीनगढ़ जैसे पर्यटन स्थल भी जुड़े हुए हैं. इन स्थलों पर साल भर बाहरी और स्थानीय पर्यटकों की आवाजाही लगी रहती है. इसके अलावा केशकाल के संवेदनशील क्षेत्र कुएमारी जहां कई प्राकृतिक झरने हैं, उन झरनों को भी जल्द ही पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी.

bastar-will-become-the-best-tourist-destination-in-khaleemurvend
बस्तर का खालेमुरवेंड

सुविधाओं को विस्तार देने की जरूरत

कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि जिले को पर्यटन नक्शे में उभारने के लिए इन क्षेत्रों में सुविधाओं को विस्तार देने की जरूरत है, ताकि देश दुनिया को इसकी जानकारी हो सके. इसके अलावा पर्यटन से स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही उन्होने संबंधित विभागों को गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था के लिए शेड का निर्माण, रेस्टोरेंट, बच्चों का पार्क , बांध में वोटिंग की व्यवस्था ,स्वच्छ प्रसाधन कक्षों की व्यवस्था, संपूर्ण क्षेत्र में नारियल वृक्षारोपण और फैंसिग करवाने के लिए भी संबधित विभागों को निर्देश दिए और उन्होंने सम्पूर्ण कार्ययोजना का प्रस्ताव भेजने के लिए समय-सीमा भी तय कर दिया है.

केशकाल: कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बने पर्यटन स्थलों को और अधिक आकर्षित बनाने के लिए स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं. इस बीच वे गुरुवार को खालेमुरवेंड में लीमधारा पर्यटन स्थल और बांध का सुंदरीकरण करने को लेकर पूरे अधिकारियों के साथ स्थलों का निरीक्षण किया और सभी को जल्द से जल्द प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए.

bastar-will-become-the-best-tourist-destination-in-khaleemurvend
बस्तर का खालेमुरवेंड

केशकाल को बस्तर का प्रवेश द्वार कहा जाता है. केशकाल विकासखंड वैसे तो अपने सुरम्य पहाड़ियों एवं घाटियों के लिए जाना जाता है, लेकिन क्षेत्र में ऐसे अनजाने दर्शनीय स्थल हैं, जिन्हें बाहरी क्षेत्र के पर्यटक नहीं जानते. केशकाल में टापूओं के बीच बहती नदी का स्वरूप वास्तव में बहुत दर्शनीय होता है. केशकाल के संवेदनशील क्षेत्रों के झरनों को और भी आकर्षक बनाया जाएगा. इन सभी संभावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से यहां पर्यटन सुविधा के साथ-साथ बहुआयामी गतिविधियां जैसे सांस्कृतिक क्रियाकलाप साहसिक खेल कूद, पक्षी अभ्यारण, नौकायन, बस्तर के सांस्कृतिक गतिविधियों को दर्शाने के लिए संग्रहालय, देशी स्वल्पाहार आदि केन्द्र प्रारंभ करने की योजना बनाई जा रही है, ताकि अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके.

पढ़ें : धान का शॉर्टेज या फर्जीवाड़ा! 3 सहकारी समितियों के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश

पर्यटन स्थल के लिए योजना

इसके अलावा यहां आसपास टाटामारी, पंचवटी, गोबराहीन (गढ़धनोरा) , मांझीनगढ़ जैसे पर्यटन स्थल भी जुड़े हुए हैं. इन स्थलों पर साल भर बाहरी और स्थानीय पर्यटकों की आवाजाही लगी रहती है. इसके अलावा केशकाल के संवेदनशील क्षेत्र कुएमारी जहां कई प्राकृतिक झरने हैं, उन झरनों को भी जल्द ही पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी.

bastar-will-become-the-best-tourist-destination-in-khaleemurvend
बस्तर का खालेमुरवेंड

सुविधाओं को विस्तार देने की जरूरत

कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि जिले को पर्यटन नक्शे में उभारने के लिए इन क्षेत्रों में सुविधाओं को विस्तार देने की जरूरत है, ताकि देश दुनिया को इसकी जानकारी हो सके. इसके अलावा पर्यटन से स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही उन्होने संबंधित विभागों को गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था के लिए शेड का निर्माण, रेस्टोरेंट, बच्चों का पार्क , बांध में वोटिंग की व्यवस्था ,स्वच्छ प्रसाधन कक्षों की व्यवस्था, संपूर्ण क्षेत्र में नारियल वृक्षारोपण और फैंसिग करवाने के लिए भी संबधित विभागों को निर्देश दिए और उन्होंने सम्पूर्ण कार्ययोजना का प्रस्ताव भेजने के लिए समय-सीमा भी तय कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.