ETV Bharat / state

सेना के जवान से 12 लाख की ठगी, प. बंगाल से 2 आरोपी गिरफ्तार - कोंडागांव पुलिस

फीमेल फ्रेंडशिप के नाम पर सेना के जवान से 12 लाख रुपए की ठगी करने वाले पश्चिम बंगाल के 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास लैपटॉप, प्रिंटर मोबाइल से साथ कई सामान भी जब्त किए हैं.

cheating of 12 lakh from army personnel
सेना के जवान से 12 लाख की ठगी
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 9:47 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 8:33 PM IST

कोंडागांव: फीमेल फ्रेंडशिप के नाम पर सेना के जवान से 12 लाख रुपए की ठगी करने वाले पश्चिम बंगाल के 2 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. साइबर फ्रॉड में ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. जिसमें आरोपी संधी शंकर बारीक (पश्चिम मेदिनापुर, पश्चिम बंगाल) और जीबन कृष्ण सिंघा (पश्चिम मेदिनापुर, पश्चिम बंगाल) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने के दौरान इस्तेमाल किए गए 24 मोबाइल फोन, सिम, 40 अलग-अलग बैंक खाते का एटीएम कार्ड, 2 लैपटॉप, ग्राहकों से चैटिंग करने का रिकार्ड रजिस्टर, कैल्कुलेटर और नोट गिनने की मशीन जब्त किया है.

सेना के जवान से 12 लाख की ठगी

फीमेल फ्रेंडशिप के नाम पर ठगी

9 सितंबर को भारतीय सेना में तैनात जवान प्रभु राम मरकाम ने रिपोर्ट लिखाई कि उनके मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबर से फीमेल फ्रेंडशिप ऑनलाइन डेटिंग सर्विस के नाम पर अलग-अलग किस्त में 12 लाख रुपए निकाल लिए गए. रिपोर्ट पर विश्रामपुरी थाना में केस दर्ज किया गया. अपराध पंजीबद्ध होने के बाद जांच टीम गठित की गई.

cheating of 12 lakh from army personnel
पुलिस के साथ ठगी का आरोपी

मोबाइल रिपेयरिंग के समय सिमकार्ड निकाल पार किए 6 लाख, आरोपी गिरफ्तार

लगातार नजर रख रही थी कोंडागांव पुलिस

मामले की शुरुआती जांच में आरोपियों के बैंक खाते कोलकाता पश्चिम बंगाल से संबधित होना पाया गया. जिसपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम को पश्चिम बंगाल भेजा गया. टीम ने कोलकाता जोधपुर क्षेत्र में एक हफ्ते तक कैंप लगाकर आरोपियों की तलाश की.

cheating of 12 lakh from army personnel
गिरफ्तार आरोपी

प. बंगाल पुलिस की मदद से की कार्रवाई

कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि विशेष टीम और पश्चिम बंगाल की स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपियों के ठिकाने पर दबिश दी गई. रेड में कार्यालय संचालक जीबन कृष्ण सिंघा और संधी शंकर बारीक को पकड़ा गया. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन विज्ञापन के जरिए महिला कर्मचारी को नियुक्त किया था. जिसे ऑनलाइन डेटिंग करने का ट्रेनिंग देकर ग्राहकों को टार्गेट कर फ्रेंडशिप चैटिंग करते हुए झांसे में लिया जाता था. बाद में शुल्क और रजिस्ट्रेशन के नाम पर डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए बैंक खाते से पैसे निकाल लेते थे.

कोंडागांव: फीमेल फ्रेंडशिप के नाम पर सेना के जवान से 12 लाख रुपए की ठगी करने वाले पश्चिम बंगाल के 2 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. साइबर फ्रॉड में ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. जिसमें आरोपी संधी शंकर बारीक (पश्चिम मेदिनापुर, पश्चिम बंगाल) और जीबन कृष्ण सिंघा (पश्चिम मेदिनापुर, पश्चिम बंगाल) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने के दौरान इस्तेमाल किए गए 24 मोबाइल फोन, सिम, 40 अलग-अलग बैंक खाते का एटीएम कार्ड, 2 लैपटॉप, ग्राहकों से चैटिंग करने का रिकार्ड रजिस्टर, कैल्कुलेटर और नोट गिनने की मशीन जब्त किया है.

सेना के जवान से 12 लाख की ठगी

फीमेल फ्रेंडशिप के नाम पर ठगी

9 सितंबर को भारतीय सेना में तैनात जवान प्रभु राम मरकाम ने रिपोर्ट लिखाई कि उनके मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबर से फीमेल फ्रेंडशिप ऑनलाइन डेटिंग सर्विस के नाम पर अलग-अलग किस्त में 12 लाख रुपए निकाल लिए गए. रिपोर्ट पर विश्रामपुरी थाना में केस दर्ज किया गया. अपराध पंजीबद्ध होने के बाद जांच टीम गठित की गई.

cheating of 12 lakh from army personnel
पुलिस के साथ ठगी का आरोपी

मोबाइल रिपेयरिंग के समय सिमकार्ड निकाल पार किए 6 लाख, आरोपी गिरफ्तार

लगातार नजर रख रही थी कोंडागांव पुलिस

मामले की शुरुआती जांच में आरोपियों के बैंक खाते कोलकाता पश्चिम बंगाल से संबधित होना पाया गया. जिसपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम को पश्चिम बंगाल भेजा गया. टीम ने कोलकाता जोधपुर क्षेत्र में एक हफ्ते तक कैंप लगाकर आरोपियों की तलाश की.

cheating of 12 lakh from army personnel
गिरफ्तार आरोपी

प. बंगाल पुलिस की मदद से की कार्रवाई

कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि विशेष टीम और पश्चिम बंगाल की स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपियों के ठिकाने पर दबिश दी गई. रेड में कार्यालय संचालक जीबन कृष्ण सिंघा और संधी शंकर बारीक को पकड़ा गया. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन विज्ञापन के जरिए महिला कर्मचारी को नियुक्त किया था. जिसे ऑनलाइन डेटिंग करने का ट्रेनिंग देकर ग्राहकों को टार्गेट कर फ्रेंडशिप चैटिंग करते हुए झांसे में लिया जाता था. बाद में शुल्क और रजिस्ट्रेशन के नाम पर डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए बैंक खाते से पैसे निकाल लेते थे.

Last Updated : Sep 22, 2020, 8:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.