ETV Bharat / state

कोंडागांव: एम्बुलेंस ड्राइवर से मारपीट का आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 8, 2020, 3:39 PM IST

फरसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ एम्बुलेंस चालक से मारपीट करने वाले आरोपी को फरसगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी घटना के बाद से फरार था.

Ambulance driver assaulted case
एम्बुलेंस चालक से मारपीट का मामला

कोंडागांव: फरसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ एम्बुलेंस चालक से मारपीट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक घटना 16 जुलाई की है. पुलिस ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के एंबुलेस चालक कंवलसाय मरकाम को फरसगांव वार्ड नंबर-2 से बोरगांव तक शव छोड़ने के निर्देश मिले थे. निर्देश मिलने के बाद एंबुलेंस चालक शव वाहन लेकर फरसगांव वार्ड नंबर 2 पहुंचा और परिजनों को शव को जल्द वाहन में रखने को कहा. इसके बाद आरोपी शाहेबदास अचानक आक्रोशित होकर वाहन चालक को गाली देते हुए उसके साथ मारपीट करने लगा. इसकी शिकायत एम्बुलेंस चालक ने फरसगांव थाने में की.

पढ़ें: मरवाही उप चुनाव: कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में मारपीट, BJP ने लगाए गंभीर आरोप

एम्बुलेंस चालक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ फरसगांव पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार था. जांच के दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में आरोपी की तलाश शुरू की गई. इसी बीच जांच के दौरान बुधवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

कोंडागांव: फरसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ एम्बुलेंस चालक से मारपीट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक घटना 16 जुलाई की है. पुलिस ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के एंबुलेस चालक कंवलसाय मरकाम को फरसगांव वार्ड नंबर-2 से बोरगांव तक शव छोड़ने के निर्देश मिले थे. निर्देश मिलने के बाद एंबुलेंस चालक शव वाहन लेकर फरसगांव वार्ड नंबर 2 पहुंचा और परिजनों को शव को जल्द वाहन में रखने को कहा. इसके बाद आरोपी शाहेबदास अचानक आक्रोशित होकर वाहन चालक को गाली देते हुए उसके साथ मारपीट करने लगा. इसकी शिकायत एम्बुलेंस चालक ने फरसगांव थाने में की.

पढ़ें: मरवाही उप चुनाव: कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में मारपीट, BJP ने लगाए गंभीर आरोप

एम्बुलेंस चालक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ फरसगांव पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार था. जांच के दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में आरोपी की तलाश शुरू की गई. इसी बीच जांच के दौरान बुधवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.