कोंडागांव: केशकाल के सिंगनपुर मांझापारा से तुतारी बेड़मा की ओर जा रही ऑटो और विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल में देर शाम भिड़ंत हो गई. सड़क हादसे में 9 लोग घायल हो गए हैं. सभी का इलाज चल रहा है. वहीं 3 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल में भर्ती कराया गया है.
दुर्घटना में घायल तुतारी निवासी प्रहलाद नेताम ने बताया कि मांझापारा में परिवार के साथ पारिवारिक काम से आए हुए थे. शाम होने के कारण सभी लोग दिलीप नेताम ऑटो में वापस अपने गांव तुतारी जा रहे थे. ऑटो में 6 लोग सवार थे. तभी सामने से आ रही बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई जिसमें में तामेश्वर मण्डावी और उसके साथी सवार थे. दोनों वाहनों के बीच जबरदस्त टक्कर हुई. जिससे ऑटो सड़क से नीचे उतर गई. जिससे दोनों वाहनों में सवार सभी लोगों को चोट लगी है.
पढ़ें:छत्तीसगढ़ में फूटा 'कोरोना बम': 5 दिनों में तेजी से बढ़े आंकड़े, हर रोज टूट रहा रिकॉर्ड
घटना की जानकारी मिलते ही जनपद सदस्य नरेश नेताम ने गांव के ही वाहन से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल पहुंचाया. फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है. इलाज के दौरान डॉ बिसेन ने बताया कि इस घटना में 3 लोगों को गंभीर चोट आई है. वहीं अन्य 6 लोगों को सामान्य चोट लगी है. जिनका प्राथमिक उपचार जारी है.