ETV Bharat / state

कोंडागांव: 7 किलो का पाइप बम सुरक्षा जवानों ने किया डिस्पोज

कोंडागांव में जिला पुलिस और ITBP के जवानों की संयुक्त टीम ने बीडीएस कोंडागांव की सहायता से 7 किलो का पाइप बम डिस्पोज कर दिया है.

bomb disposed by security force
पाइप बम सुरक्षा जवानों ने किया डिस्पोज
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 4:31 PM IST

Updated : Jan 1, 2021, 4:44 PM IST

कोंडागांव: सुरक्षा जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. जवानों ने धुर नक्सल प्रभावित इलाके में प्लांट किया गया 7 किलोग्राम का पाइप बम डिस्पोज कर दिया हैं. जिला पुलिस और ITBP के जवानों की संयुक्त टीम ने बीडीएस कोंडागांव की सहायता से कार्रवाई को अंजाम दिया.

पाइप बम सुरक्षा जवानों ने किया डिस्पोज

जवानों ने नक्सलियों के इलाके में घुसकर बम को डिस्पोज किया है. नक्सल प्रभावित इलाका मर्दापाल थाना क्षेत्र ग्राम एरंडवाल और एहकली के मध्य कच्चे मार्ग पर 7 किलोग्राम का पाइप बम लगाया गया था. नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए बम लगाया था.

मुखबिर ने दी सूचना

सुरक्षा बलों को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी. इस दौरान बताया गया कि एरंडवाल और एहकली के मध्य कच्चे मार्ग पर एक संदिग्ध वायर दिख रहा है. गोपनीय सूचना मिलते ही जवान अलर्ट हो गए. पुलिस अधीक्षक कोंडागांव सिद्वार्थ तिवारी के निर्देश और कमांडेंट आईटीबीपी 41वीं वाहिनी पवन सिंह के मार्गदर्शन में संयुक्त अभियान चलाया गया. संदिग्ध स्थल से वायर, डेटोनेटर सहित 7 किलो का पाइप बम सुरक्षित तरीके से बरामद कर डिस्पोज किया गया.

पढे़ं: कोंडागांव में मिला 10 किलो का IED, सुरक्षाबलों ने बड़ी साजिश को किया नाकाम

IED से जवानों को हो रहा नुकसान

नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगातार IED और पाइप बम जैसे विस्फोटकों का सहारा ले रहे हैं. आए दिन बस्तर के विभिन्न जिलों से विस्फोटक बरामद किए जा रहे हैं. कई बार जवान इसकी चपेट में भी आ रहे हैं.

  • 30 दिसंबर को बीजापुर के गंगालूर में बुर्जी और पुसनार के बीच निर्माणाधीन सड़क कार्य में सुरक्षा देने के लिए जा रही पुलिस पार्टी को नक्सलियों ने निशाना बनाया है. नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए 5-5 किलो के दो आईईडी बम लगाए थे, जिसकी चपेट में आने से एक जवान घायल हुआ था.
  • 25 दिसंबर को दंतेवाड़ा में सुकमा पुलिस की संयुक्त पार्टी एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए निकली थी. गश्त के दौरान नक्सलियों के प्लांट आईईडी की चपेट में आकर डीआरजी का एक जवान घायल हो गया था.
  • 12 दिसंबर को नारायणपुर जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर दूरी पर नक्सलियों ने रोड ओपनिंग पार्टी को निशाना बनाते हुए आईईडी विस्फोट किया. आईईडी ब्लास्ट में आईटीबीपी का एक जवान घायल हो गया है. बेहतर इलाज के लिए घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर किया गया है.
  • 7 दिसंबर को कोंडागांव में सर्चिंग पर निकले जवानों को विश्रामपुरी क्षेत्र में 10 किलो का IED मिला. जिसे जवानों ने मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया. जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से IED को लगाया गया था.

कोंडागांव: सुरक्षा जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. जवानों ने धुर नक्सल प्रभावित इलाके में प्लांट किया गया 7 किलोग्राम का पाइप बम डिस्पोज कर दिया हैं. जिला पुलिस और ITBP के जवानों की संयुक्त टीम ने बीडीएस कोंडागांव की सहायता से कार्रवाई को अंजाम दिया.

पाइप बम सुरक्षा जवानों ने किया डिस्पोज

जवानों ने नक्सलियों के इलाके में घुसकर बम को डिस्पोज किया है. नक्सल प्रभावित इलाका मर्दापाल थाना क्षेत्र ग्राम एरंडवाल और एहकली के मध्य कच्चे मार्ग पर 7 किलोग्राम का पाइप बम लगाया गया था. नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए बम लगाया था.

मुखबिर ने दी सूचना

सुरक्षा बलों को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी. इस दौरान बताया गया कि एरंडवाल और एहकली के मध्य कच्चे मार्ग पर एक संदिग्ध वायर दिख रहा है. गोपनीय सूचना मिलते ही जवान अलर्ट हो गए. पुलिस अधीक्षक कोंडागांव सिद्वार्थ तिवारी के निर्देश और कमांडेंट आईटीबीपी 41वीं वाहिनी पवन सिंह के मार्गदर्शन में संयुक्त अभियान चलाया गया. संदिग्ध स्थल से वायर, डेटोनेटर सहित 7 किलो का पाइप बम सुरक्षित तरीके से बरामद कर डिस्पोज किया गया.

पढे़ं: कोंडागांव में मिला 10 किलो का IED, सुरक्षाबलों ने बड़ी साजिश को किया नाकाम

IED से जवानों को हो रहा नुकसान

नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगातार IED और पाइप बम जैसे विस्फोटकों का सहारा ले रहे हैं. आए दिन बस्तर के विभिन्न जिलों से विस्फोटक बरामद किए जा रहे हैं. कई बार जवान इसकी चपेट में भी आ रहे हैं.

  • 30 दिसंबर को बीजापुर के गंगालूर में बुर्जी और पुसनार के बीच निर्माणाधीन सड़क कार्य में सुरक्षा देने के लिए जा रही पुलिस पार्टी को नक्सलियों ने निशाना बनाया है. नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए 5-5 किलो के दो आईईडी बम लगाए थे, जिसकी चपेट में आने से एक जवान घायल हुआ था.
  • 25 दिसंबर को दंतेवाड़ा में सुकमा पुलिस की संयुक्त पार्टी एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए निकली थी. गश्त के दौरान नक्सलियों के प्लांट आईईडी की चपेट में आकर डीआरजी का एक जवान घायल हो गया था.
  • 12 दिसंबर को नारायणपुर जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर दूरी पर नक्सलियों ने रोड ओपनिंग पार्टी को निशाना बनाते हुए आईईडी विस्फोट किया. आईईडी ब्लास्ट में आईटीबीपी का एक जवान घायल हो गया है. बेहतर इलाज के लिए घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर किया गया है.
  • 7 दिसंबर को कोंडागांव में सर्चिंग पर निकले जवानों को विश्रामपुरी क्षेत्र में 10 किलो का IED मिला. जिसे जवानों ने मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया. जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से IED को लगाया गया था.
Last Updated : Jan 1, 2021, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.