ETV Bharat / state

कोंडागांव : जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर फेरा पानी, डिफ्यूज किया IED - 3 किलो का आईईडी बरामद

कोंडागांव में सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सलियों के प्लांट किए हुए IED को बरामद कर डिफ्यूज कर दिया है.

3 kg tiffin bomb defused by security forces in Kondagaon
3 किलो का टिफिन बम बरामद
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 11:11 PM IST

कोंडागांव : सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों IED प्लांट किया था, लेकिन जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए IED बरामद कर लिया है.

3 किलो का टिफिन बम किया डिफ्यूज

3 किलो का टिफिन बम बरामद
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 'बड़े राजपुर विकासखंड के ग्राम खल्लारी सड़क पर नक्सलियों द्वारा 3 किलोग्राम का IED प्लांट किया गया था, जिसे रिकवर कर डिफ्यूज कर दिया गया है'.

3 kg tiffin bomb defused by security forces in Kondagaon
सुरक्षाबलों ने किया डिफ्यूज

'लगातार सर्चिंग से बैकफुट पर नक्सली'
उन्होंने बताया कि, 'नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने और पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के मंसूबे से IED प्लांट किया गया था, जिसे सतर्कता बरतते हुए रिकवर कर डिफ्यूज कर दिया गया है. सुरक्षाबलों की लगातार सर्चिंग और कार्रवाई के चलते नक्सली कमजोर पड़ते हुए बैकफुट पर हैं'.

कोंडागांव : सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों IED प्लांट किया था, लेकिन जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए IED बरामद कर लिया है.

3 किलो का टिफिन बम किया डिफ्यूज

3 किलो का टिफिन बम बरामद
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 'बड़े राजपुर विकासखंड के ग्राम खल्लारी सड़क पर नक्सलियों द्वारा 3 किलोग्राम का IED प्लांट किया गया था, जिसे रिकवर कर डिफ्यूज कर दिया गया है'.

3 kg tiffin bomb defused by security forces in Kondagaon
सुरक्षाबलों ने किया डिफ्यूज

'लगातार सर्चिंग से बैकफुट पर नक्सली'
उन्होंने बताया कि, 'नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने और पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के मंसूबे से IED प्लांट किया गया था, जिसे सतर्कता बरतते हुए रिकवर कर डिफ्यूज कर दिया गया है. सुरक्षाबलों की लगातार सर्चिंग और कार्रवाई के चलते नक्सली कमजोर पड़ते हुए बैकफुट पर हैं'.

Intro:सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने व पंचायत चुनाव को प्रभावित करने नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईईडी बरामदBody:कोंडागांव जिला के बड़े राजपुर विकासखंड के ग्राम खल्लारी रोड पर सुरक्षाबलों ने सर्चिंग के दौरान नक्सलियों द्वारा प्लांट किया हुआ आईईडी बरामद किया।


बाइट_सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक ,कोंडागांव
Conclusion:पुलिस अधीक्षक कोंडागांव ने बताया कि बड़े राजपुर विकासखंड के ग्राम खल्लारी सड़क पर नक्सलियों द्वारा 3 किलोग्राम का टिफिन बम प्लांट किया गया था जिसे रिकवर कर डिफ्यूज कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने व पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के मंसूबे से आईईडी प्लांट किया गया था, जिसे सतर्कता व सजगता से रिकवर कर डिफ्यूज कर दिया गया ।
हालांकि क्षेत्र में अब नक्सली बैकफुट पर हैं ,सुरक्षाबलों की लगातार सर्चिंग व कार्रवाई के चलते नक्सली कमजोर पड़ रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.