ETV Bharat / state

कोंडागांव के फरसगांव में कोरोना से अब तक 10 की मौत, क्षेत्र में हड़कंप - फरसगांव में कोरोना से 10 की मौत

कोंडागांव में कोरोना का कहर जारी है. फरसगांव क्षेत्र में अब तक 10 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है. इलाके में दहशत का माहौल है.

10 people died in Kondagaon due to corona
कोरोना का कहर
author img

By

Published : May 6, 2021, 3:49 PM IST

कोंडागांव: कोरोना का कहर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. वहीं मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. कोंडागांव जिले में 5 मई को 228 नए कोरोना मरीज मिले. ज्यादातर मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है. गंभीर मरीजों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1888 पहुंच गई है.

तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण से लोगों में दहशत का माहौल है. 5 मई को नगर पंचायत फरसगांव में फिर एक बुजुर्ग की मौत हो गई. इस क्षेत्र में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है.

दिवंगत महेंद्र कर्मा के बेटे दीपक कर्मा का रायपुर में कोरोना से निधन

मौत के बाद कोरोना संक्रमण का पता चला

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 5 मई की दोपहर में फरसगांव में एक बुजुर्ग की घर में मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम मृतक के घर पर पहुंचकर मौत की जानकारी ली. परिजनों ने बताया कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई जिसके बाद अचानक उनकी मौत हो गई. मृतक का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई. परिजनों के अनुसार उनकी तबीयत कुछ दिनों से खराब थी और वे घर पर थे. साथ ही घर के सभी सदस्यों की कोरोना जांच की गई. जांच में घर के एक अन्य सदस्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया गया.

कोंडागांव: कोरोना का कहर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. वहीं मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. कोंडागांव जिले में 5 मई को 228 नए कोरोना मरीज मिले. ज्यादातर मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है. गंभीर मरीजों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1888 पहुंच गई है.

तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण से लोगों में दहशत का माहौल है. 5 मई को नगर पंचायत फरसगांव में फिर एक बुजुर्ग की मौत हो गई. इस क्षेत्र में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है.

दिवंगत महेंद्र कर्मा के बेटे दीपक कर्मा का रायपुर में कोरोना से निधन

मौत के बाद कोरोना संक्रमण का पता चला

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 5 मई की दोपहर में फरसगांव में एक बुजुर्ग की घर में मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम मृतक के घर पर पहुंचकर मौत की जानकारी ली. परिजनों ने बताया कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई जिसके बाद अचानक उनकी मौत हो गई. मृतक का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई. परिजनों के अनुसार उनकी तबीयत कुछ दिनों से खराब थी और वे घर पर थे. साथ ही घर के सभी सदस्यों की कोरोना जांच की गई. जांच में घर के एक अन्य सदस्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.