ETV Bharat / state

कांकेर Year ender 2022: नक्सली वारदातों और भानुप्रतापपुर उपचुनाव ने बटोरी सुर्खियां - मनोज मंडावी का निधन

साल 2022 अब समाप्त होने वाला है. (Year ender 2022) नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के चलते साल भर जिले से छोटी बड़ी खबरें आती रहती हैं. (big incidents of kanker in 2022) कांकेर में साल 2022 की शुरुआत ही नक्सली हमलों से हुई. जिसके बाद पुलिस ने बड़े नक्सल लीडर को मार गिराया. जलप्रपात हादसा, मनोज मंडावी का निधन, ब्रह्मानंद नेताम के ऊपर रेप के आरोप और भानुप्रतापपुर उपचुनाव की कशमकश के चलते कांकेर लागातार सुर्खियों में रहा. chhattisgarh year ender 2022

Year ender 2022
भानुप्रतापपुर उपचुनाव के चलते सुर्खियों में रहा कांकेर
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 5:36 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 5:50 PM IST

कांकेर: मनोज मंडावी का निधन और भानुप्रतापपुर उपचुनाव ने कांकेर को छत्तीसगढ़ की सुर्खियों में ला दिया. एक नजर उन घटनाओं पर जो साल 2022 में कांकेर के लिए खास रही.look back 2022

  1. जलप्रपात हादसे ने दिया गम: 6 सितम्बर 2022 को मलांजकुडुम जलप्रपात में पिकनिक मनाने गए 3 लोग पैर फिसलने से जल प्रपात में डूब गए थे. जिनमें से एक युवक ने तैर कर अपनी जान बचाई थी, वहीं दो युवकों की जलप्रपात में डूबने से मौत हो गई थी. 24 घण्टे चले कठिन रेस्कयू अभियान के बाद दोनों युवकों का शव बरामद किया गया था. kanker Year ender 2022
    Year ender 2022
    जलप्रपात हादसे ने दिया गम
  2. आंदोलन में भूपेश सरकार के खिलाफ कांकेर सीईओ के बिगड़े बोल: 31 अगस्त 2022 महगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन का हड़ताल जारी था. कांकेर में कर्मचारियों के पंडाल में कांकेर जनपद सीईओ पीआर साहू ने शासकीय कर्मचारियों को संबोधित किया. उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और कहा कि "ट्रैक्टरों में भीड़ जुटा कर, उल्टी सीधी बातों पर ताली बजवाने की सच्चाई हम लोग जानते हैं." यह बात तक कह डाली. जिस पर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने तुरंत अधिकारी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर जवाब देने को कहा था.
  3. कोकड़ी मर्डर केस में भाई, भाभी और पत्नी निकले हत्यारे: 12 अगस्त 2022 कांकेर के कोकड़ी मार्ग में एक अज्ञात शव मिला था. पुलिस ने 36 घण्टे के भीतर आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की थी. मृतक की हत्या की वजह उसकी पत्नी और बड़े भाई के बीच अवैध सम्बंध था, जिसको लेकर अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता था. हत्यारे भाई, भाभी और पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
    Year ender 2022
    भाई भाभी और पत्नी पहुंचे सलाखों के पीछे

  4. महिला ने बच्चे के साथ तालाब में लगाई छलांग: 29 जुलाई 2022 कांकेर में स्थित गढ़िया पहाड़ के तालाब में एक महिला ने अपने 10 माह के बच्चे के साथ तलाब में कूद कर जान दे दी. महिला के पति के अनुसार, "महिला पहाड़ में स्थित देवी बुलाने की बात कहती थी." गोताखोरों की मदद से महिला का शव निकाला गया. महिला के पति के अनुसार, "देवी देवता के नाम पर महिला अक्सर जिद करती थी. गुरुवार रात भी देवी बुला रही है कहकर पहाड़ पर चढ़ गई."
  5. कांकेर की बेटियों ने किया बर्फीली पहाड़ों को फतह: 25 जुलाई 2022 कांकेर की बेटियों ने इतिहास रचा है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र की तीन बेटियों ने हिमाचल के देव टिब्बा पहाड़ी को फतह किया. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की युवतियां अब बर्फीले पर्वतों को लांघने के लिए तैयार है. जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर एक खैरखेड़ा गांव है. जहां एक निजी गोटुल खेल एकेडमी है. इस पहाड़ की ऊंचाई 6001 मीटर है. गौरतलब हो कि देव टिब्बा पर्वतमाला, जिसकी ऊंचाई 6001 मीटर है, वहीं दूसरा पर्वत इंद्रासन है, जिसकी ऊंचाई 6221 मीटर है.
    Year ender 2022
    कांकेर की बेटियों ने किया बर्फीली पहाड़ों को फतह

  6. नक्सली रडार पर रहे विधायक अनूप नाग: 15 जुलाई 2022 अन्तागढ़ विधायक अनूप नाग नक्सलियों के निशाने पर रहे. विधायक के खिलाफ नक्सली लगातार पर्चा जारी कर धमकी देते रहे. विधायक पर नक्सली आदिवासी विरोधी होने का आरोप लगाते और खदान मालिकों का एजेंट बताते. उनके बहिष्कार तक कि बात कही गई.
    Year ender 2022
    नक्सली रडार पर रहे विधायक अनूप नाग

  7. पत्नी मोबाइल पर करती थी बात, तो पति ने दी खौफनाक सजा: 1 जुलाई 2022 कांकेर में एक शख्स ने अपनी पत्नी को इसलिए मौत के घाट उतार दिया. क्योंकि उसकी पत्नी मोबाइल पर बात करती थी. पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, इसलिए उसने यह खौफनाक कदम उठाया. मामला पखांजुर थाना क्षेत्र के चांदीपुर गांव का था. जहां राजमिस्त्री का काम करने वाले जीवानंद टिकेदार ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी थी.
  8. कांकेर गुमझिर मेला में नगर सैनिक की हत्या: मार्च 2022 कांकेर जिला मुख्यालय स्थित कांकेर आमाबेड़ा मार्ग में गुमझिर के पास नक्सलियों ने एक नगर सैनिक की भरे बाजार हत्या कर दी. हत्या को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब गुमझिर का वार्षिक मेला चल रहा था. उस मेले में मुर्गा बाजार के दौरान नगर सैनिक की हत्या कर शव वही फेंक दिया गया.
    Year ender 2022
    कांकेर गुमझिर मेला में नगर सैनिक की हत्या

  9. कांकेर में नक्सलियों ने जलाए सड़क निर्माण में लगे वाहन: 5 मार्च 2022 कांकेर में नक्सलियों ने सड़क निर्माण वाहनों को आग लगा दिया था. जिसके बाद कांकेर एसपी ने घटनास्थल पर जन चौपाल लगा दी. एसपी ने ग्रामीणों को मदद का आश्वासन दिया. कलमुच्चे में नक्सलियों ने वाहनों को आग लगा दिया था. दूसरे दिन की पुलिस अधीक्षक बुलेट से वहां पहुंचे और जनचौपाल लगाया था.
  10. छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी का निधन: 16 अक्टूबर 2022 छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी का निधन हार्ट अटैक से हो गया था. देर रात हार्ट अटैक से मनोज मंडावी का निधन हुआ था. इसके बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर थी. मंडावी कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर से कांग्रेस के विधायक और छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष भी थे.
    Year ender 2022
    विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी का निधन

  11. कांग्रेस की हैट्रिक, सावित्री मंडावी ने 21171 वोटों से ब्रह्मानंद को हराया: छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार बनने के बाद से उपचुनावों में कांग्रेस ने कई रिकार्ड बना दिए हैं. साल 2018 के बाद से कांग्रेस एक भी उपचुनाव नहीं हारी है. उसने यह रिकार्ड भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भी बरकरार रखा. साथ ही अपनी परंरपरागत सीट को बचाते हुए सातवीं बार यहां कब्जा किया
  12. बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के ऊपर जब लगा रेप का आरोप: नवंबर में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने आरोप लगाया कि "बीजेपी प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम झारखंड में पॉक्सो एक्ट में दर्ज अपराध का अपराधी है. इस मामले की जांच के दौरान झारखंड पुलिस ने उन्हें आरोपी बनाया. पूरे मामले में नाबालिग बच्ची से रेप और उसे देह व्यापार में धकेलने की धाराएं लगी."
  13. पुलिस ने जब बड़े नक्सल लीडर को मार गिराया: 31 अक्टूबर 2022 छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें जवानों ने डीवीसी सदस्य सहित दो नक्सलियों को मार गिराया. डीवीसी सदस्य दर्शन पद‍्दा पहले परतापुर एरिया कमेटी का सदस्य और बड़गांव एलजीएस का कमांडर था और नारायपणुपर जिले के ओरछा ब्लॉक के ग्राम आमाकाल का निवासी था. नक्सली एरिया कमेटी सचिव दर्शन पद्दा कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल रह चुका है. महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में काफी लंबे समय से सक्रिय था. इस पर पुलिस ने 8 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. इसके अलावा दूसरा नक्सली जागेश सलाम रेकी टीम का कमांडर था.
    Year ender 2022
    पुलिस ने जब बड़े नक्सल लीडर को मार गिराया

  14. सड़क दुर्घटना, कुंए में कार सहित समा गया परिवार: छत्तीसगढ़ के कांकेर में हुए सड़क हादसे में ओडिशा के नायब तहसीलदार, उनकी पत्नी और साले सहित चार लोगों की मौत हो गई है. यह सभी लोग शनिवार रात एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. इसके बाद से इनका पता नहीं चल रहा था. नेशनल हाईवे (NH-30) से लापता हुई उनकी कार कुएं में 12 दिसंबर को गिरी मिली. पुलिस ने कार बाहर निकलवाया.

कांकेर: मनोज मंडावी का निधन और भानुप्रतापपुर उपचुनाव ने कांकेर को छत्तीसगढ़ की सुर्खियों में ला दिया. एक नजर उन घटनाओं पर जो साल 2022 में कांकेर के लिए खास रही.look back 2022

  1. जलप्रपात हादसे ने दिया गम: 6 सितम्बर 2022 को मलांजकुडुम जलप्रपात में पिकनिक मनाने गए 3 लोग पैर फिसलने से जल प्रपात में डूब गए थे. जिनमें से एक युवक ने तैर कर अपनी जान बचाई थी, वहीं दो युवकों की जलप्रपात में डूबने से मौत हो गई थी. 24 घण्टे चले कठिन रेस्कयू अभियान के बाद दोनों युवकों का शव बरामद किया गया था. kanker Year ender 2022
    Year ender 2022
    जलप्रपात हादसे ने दिया गम
  2. आंदोलन में भूपेश सरकार के खिलाफ कांकेर सीईओ के बिगड़े बोल: 31 अगस्त 2022 महगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन का हड़ताल जारी था. कांकेर में कर्मचारियों के पंडाल में कांकेर जनपद सीईओ पीआर साहू ने शासकीय कर्मचारियों को संबोधित किया. उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और कहा कि "ट्रैक्टरों में भीड़ जुटा कर, उल्टी सीधी बातों पर ताली बजवाने की सच्चाई हम लोग जानते हैं." यह बात तक कह डाली. जिस पर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने तुरंत अधिकारी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर जवाब देने को कहा था.
  3. कोकड़ी मर्डर केस में भाई, भाभी और पत्नी निकले हत्यारे: 12 अगस्त 2022 कांकेर के कोकड़ी मार्ग में एक अज्ञात शव मिला था. पुलिस ने 36 घण्टे के भीतर आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की थी. मृतक की हत्या की वजह उसकी पत्नी और बड़े भाई के बीच अवैध सम्बंध था, जिसको लेकर अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता था. हत्यारे भाई, भाभी और पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
    Year ender 2022
    भाई भाभी और पत्नी पहुंचे सलाखों के पीछे

  4. महिला ने बच्चे के साथ तालाब में लगाई छलांग: 29 जुलाई 2022 कांकेर में स्थित गढ़िया पहाड़ के तालाब में एक महिला ने अपने 10 माह के बच्चे के साथ तलाब में कूद कर जान दे दी. महिला के पति के अनुसार, "महिला पहाड़ में स्थित देवी बुलाने की बात कहती थी." गोताखोरों की मदद से महिला का शव निकाला गया. महिला के पति के अनुसार, "देवी देवता के नाम पर महिला अक्सर जिद करती थी. गुरुवार रात भी देवी बुला रही है कहकर पहाड़ पर चढ़ गई."
  5. कांकेर की बेटियों ने किया बर्फीली पहाड़ों को फतह: 25 जुलाई 2022 कांकेर की बेटियों ने इतिहास रचा है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र की तीन बेटियों ने हिमाचल के देव टिब्बा पहाड़ी को फतह किया. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की युवतियां अब बर्फीले पर्वतों को लांघने के लिए तैयार है. जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर एक खैरखेड़ा गांव है. जहां एक निजी गोटुल खेल एकेडमी है. इस पहाड़ की ऊंचाई 6001 मीटर है. गौरतलब हो कि देव टिब्बा पर्वतमाला, जिसकी ऊंचाई 6001 मीटर है, वहीं दूसरा पर्वत इंद्रासन है, जिसकी ऊंचाई 6221 मीटर है.
    Year ender 2022
    कांकेर की बेटियों ने किया बर्फीली पहाड़ों को फतह

  6. नक्सली रडार पर रहे विधायक अनूप नाग: 15 जुलाई 2022 अन्तागढ़ विधायक अनूप नाग नक्सलियों के निशाने पर रहे. विधायक के खिलाफ नक्सली लगातार पर्चा जारी कर धमकी देते रहे. विधायक पर नक्सली आदिवासी विरोधी होने का आरोप लगाते और खदान मालिकों का एजेंट बताते. उनके बहिष्कार तक कि बात कही गई.
    Year ender 2022
    नक्सली रडार पर रहे विधायक अनूप नाग

  7. पत्नी मोबाइल पर करती थी बात, तो पति ने दी खौफनाक सजा: 1 जुलाई 2022 कांकेर में एक शख्स ने अपनी पत्नी को इसलिए मौत के घाट उतार दिया. क्योंकि उसकी पत्नी मोबाइल पर बात करती थी. पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, इसलिए उसने यह खौफनाक कदम उठाया. मामला पखांजुर थाना क्षेत्र के चांदीपुर गांव का था. जहां राजमिस्त्री का काम करने वाले जीवानंद टिकेदार ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी थी.
  8. कांकेर गुमझिर मेला में नगर सैनिक की हत्या: मार्च 2022 कांकेर जिला मुख्यालय स्थित कांकेर आमाबेड़ा मार्ग में गुमझिर के पास नक्सलियों ने एक नगर सैनिक की भरे बाजार हत्या कर दी. हत्या को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब गुमझिर का वार्षिक मेला चल रहा था. उस मेले में मुर्गा बाजार के दौरान नगर सैनिक की हत्या कर शव वही फेंक दिया गया.
    Year ender 2022
    कांकेर गुमझिर मेला में नगर सैनिक की हत्या

  9. कांकेर में नक्सलियों ने जलाए सड़क निर्माण में लगे वाहन: 5 मार्च 2022 कांकेर में नक्सलियों ने सड़क निर्माण वाहनों को आग लगा दिया था. जिसके बाद कांकेर एसपी ने घटनास्थल पर जन चौपाल लगा दी. एसपी ने ग्रामीणों को मदद का आश्वासन दिया. कलमुच्चे में नक्सलियों ने वाहनों को आग लगा दिया था. दूसरे दिन की पुलिस अधीक्षक बुलेट से वहां पहुंचे और जनचौपाल लगाया था.
  10. छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी का निधन: 16 अक्टूबर 2022 छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी का निधन हार्ट अटैक से हो गया था. देर रात हार्ट अटैक से मनोज मंडावी का निधन हुआ था. इसके बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर थी. मंडावी कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर से कांग्रेस के विधायक और छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष भी थे.
    Year ender 2022
    विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी का निधन

  11. कांग्रेस की हैट्रिक, सावित्री मंडावी ने 21171 वोटों से ब्रह्मानंद को हराया: छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार बनने के बाद से उपचुनावों में कांग्रेस ने कई रिकार्ड बना दिए हैं. साल 2018 के बाद से कांग्रेस एक भी उपचुनाव नहीं हारी है. उसने यह रिकार्ड भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भी बरकरार रखा. साथ ही अपनी परंरपरागत सीट को बचाते हुए सातवीं बार यहां कब्जा किया
  12. बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के ऊपर जब लगा रेप का आरोप: नवंबर में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने आरोप लगाया कि "बीजेपी प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम झारखंड में पॉक्सो एक्ट में दर्ज अपराध का अपराधी है. इस मामले की जांच के दौरान झारखंड पुलिस ने उन्हें आरोपी बनाया. पूरे मामले में नाबालिग बच्ची से रेप और उसे देह व्यापार में धकेलने की धाराएं लगी."
  13. पुलिस ने जब बड़े नक्सल लीडर को मार गिराया: 31 अक्टूबर 2022 छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें जवानों ने डीवीसी सदस्य सहित दो नक्सलियों को मार गिराया. डीवीसी सदस्य दर्शन पद‍्दा पहले परतापुर एरिया कमेटी का सदस्य और बड़गांव एलजीएस का कमांडर था और नारायपणुपर जिले के ओरछा ब्लॉक के ग्राम आमाकाल का निवासी था. नक्सली एरिया कमेटी सचिव दर्शन पद्दा कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल रह चुका है. महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में काफी लंबे समय से सक्रिय था. इस पर पुलिस ने 8 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. इसके अलावा दूसरा नक्सली जागेश सलाम रेकी टीम का कमांडर था.
    Year ender 2022
    पुलिस ने जब बड़े नक्सल लीडर को मार गिराया

  14. सड़क दुर्घटना, कुंए में कार सहित समा गया परिवार: छत्तीसगढ़ के कांकेर में हुए सड़क हादसे में ओडिशा के नायब तहसीलदार, उनकी पत्नी और साले सहित चार लोगों की मौत हो गई है. यह सभी लोग शनिवार रात एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. इसके बाद से इनका पता नहीं चल रहा था. नेशनल हाईवे (NH-30) से लापता हुई उनकी कार कुएं में 12 दिसंबर को गिरी मिली. पुलिस ने कार बाहर निकलवाया.
Last Updated : Dec 21, 2022, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.