ETV Bharat / state

कांकेर में छेड़छाड़ पीड़िता का मोबाइल जब्त, एसडीएम कार्यालय के पास धरने पर बैठी महिला

कांकेर में कोर्ट से आपने मोबाइल वापस करने की मांग को लेकर एक महिला एसडीएम ऑफिस के पास धरने पर बैठ गई है. दरअसल कुछ दिनों पहले महिला के मोबाइल पर अश्लील तस्वीर भेजा जा रहा था. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच के लिए पीड़िता का मोबाइल जब्त किया था. लेकिन मोबाइल न होने से महिला को अब ऑनलाइन पेमेंट करने में दिक्कतें हो रही है.

Pankhajur police station area
पंखाजूर थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 11:08 AM IST

कांकेर: कांकेर के पंखाजूर थाना क्षेत्र में एक महिला से छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया था. महिला को उसका पड़ोसी अश्लील तस्वीरें भेजता था. शिकायत पर मामले में जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. इधर, महिला को मोबाइल भी जब्त कर लिया गया. लेकिन महिला अपना मोबाइल वापस करने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के पास धरने पर बैठ गई है.

ये है पूरा मामला: दरअसल, पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका पड़ोसी शंकर दास उसको गंदी नजरों से देखता है. शंकर महिला को अश्लील तस्वीर भी भेजता था और फोन कर महिला को परेशान करता था. जिसके बाद महिला ने थाने में मामला दर्ज कर दिया. पुलिस ने महिला का फोन जब्त कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जैसे ही मामला कोर्ट में पहुंचा आरोपी को जमानत मिल गई. अब महिला अपना फोन मांग रही है. महिला का कहना है कि "वो ऑनलाइन टांजेक्शन नहीं कर पा रही है. मोबाइल वापस करने की मांग को लेकर महिला एसडीएम कार्यलय के पास अपने दो बच्चों के साथ धरने पर बैठ गई है.

यह भी पढ़ें: Corona positivity rate: प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर हुई कम, फिर भी मिले 446 संक्रमित मरीज

पेमेंट करने में हो रही दिक्कतें: पीड़ित महिला का कहना है उसके मोबाइल में गूगल-पे है, जिससे वो हर जगह पेमेंट करती है. पीड़िता का पति बाहर रहता है. मोबाइल पास न होने के कारण वो आर्थिक तंगी में आ गई है. खाने-पीने की वस्तुएं भी वो नहीं ले पा रही है. इसलिए वो धरने पर बैठ गई है.

न्यायालय के आदेश बिना नहीं मिल सरका फोन: पखांजूर थाना में पदस्थ एसआई सत्यम साहू के अनुसार, पीड़िता ने मोबाइल वापस लेने के लिए न्यायालय में आवेदन दिया था. न्यायालय ने आवेदन खरिज कर दिया है. बगैर न्यायालय के आदेश के पीड़िता को मोबाइल नहीं मिल सकता है.

कांकेर: कांकेर के पंखाजूर थाना क्षेत्र में एक महिला से छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया था. महिला को उसका पड़ोसी अश्लील तस्वीरें भेजता था. शिकायत पर मामले में जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. इधर, महिला को मोबाइल भी जब्त कर लिया गया. लेकिन महिला अपना मोबाइल वापस करने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के पास धरने पर बैठ गई है.

ये है पूरा मामला: दरअसल, पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका पड़ोसी शंकर दास उसको गंदी नजरों से देखता है. शंकर महिला को अश्लील तस्वीर भी भेजता था और फोन कर महिला को परेशान करता था. जिसके बाद महिला ने थाने में मामला दर्ज कर दिया. पुलिस ने महिला का फोन जब्त कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जैसे ही मामला कोर्ट में पहुंचा आरोपी को जमानत मिल गई. अब महिला अपना फोन मांग रही है. महिला का कहना है कि "वो ऑनलाइन टांजेक्शन नहीं कर पा रही है. मोबाइल वापस करने की मांग को लेकर महिला एसडीएम कार्यलय के पास अपने दो बच्चों के साथ धरने पर बैठ गई है.

यह भी पढ़ें: Corona positivity rate: प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर हुई कम, फिर भी मिले 446 संक्रमित मरीज

पेमेंट करने में हो रही दिक्कतें: पीड़ित महिला का कहना है उसके मोबाइल में गूगल-पे है, जिससे वो हर जगह पेमेंट करती है. पीड़िता का पति बाहर रहता है. मोबाइल पास न होने के कारण वो आर्थिक तंगी में आ गई है. खाने-पीने की वस्तुएं भी वो नहीं ले पा रही है. इसलिए वो धरने पर बैठ गई है.

न्यायालय के आदेश बिना नहीं मिल सरका फोन: पखांजूर थाना में पदस्थ एसआई सत्यम साहू के अनुसार, पीड़िता ने मोबाइल वापस लेने के लिए न्यायालय में आवेदन दिया था. न्यायालय ने आवेदन खरिज कर दिया है. बगैर न्यायालय के आदेश के पीड़िता को मोबाइल नहीं मिल सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.