ETV Bharat / state

इनामी महिला नक्सली ने नवजात के साथ किया सरेंडर, प्रसव से पहले जंगल में छोड़ गए थे नक्सली

महिला नक्सली ने 5 दिन के बच्चे के साथ आत्मसमर्पण किया है.

इनामी महिला नक्सली ने नवजात के साथ किया सरेंडर
author img

By

Published : May 15, 2019, 1:54 PM IST

Updated : May 15, 2019, 2:07 PM IST

कांकेर: एक लाख की महिला इनामी नक्सली ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. महिला नक्सली ने 5 दिन के बच्चे के साथ आत्मसमर्पण किया है. महिला नक्सली को प्रसव से ठीक पहले नक्सली जंगल में छोड़कर चले गए थे. सरेंडर करने वाली महिला नक्सली कुएमारी एरिया कमेटी की एलओएस सदस्य थी.

woman naxal surrendered with new born in kanker
इनामी महिला नक्सली

गश्त के दौरान DRG की टीम को जंगल से महिला नक्सली मिली थी. प्रसव के पहले नक्सली महिला को उसी अवस्था में आलपरस गांव के पास छोड़कर चले गए थे. नक्सली अपने साथी नक्सली से गर्भवती हुई थी.

नक्सली और उसके बच्चे का इलाज जारी

पुलिस की टीम महिला नक्सली को लेकर आई और जिला अस्पताल में जज्जा और बच्चा को इलाज मुहैया कराया गया है.

कांकेर: एक लाख की महिला इनामी नक्सली ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. महिला नक्सली ने 5 दिन के बच्चे के साथ आत्मसमर्पण किया है. महिला नक्सली को प्रसव से ठीक पहले नक्सली जंगल में छोड़कर चले गए थे. सरेंडर करने वाली महिला नक्सली कुएमारी एरिया कमेटी की एलओएस सदस्य थी.

woman naxal surrendered with new born in kanker
इनामी महिला नक्सली

गश्त के दौरान DRG की टीम को जंगल से महिला नक्सली मिली थी. प्रसव के पहले नक्सली महिला को उसी अवस्था में आलपरस गांव के पास छोड़कर चले गए थे. नक्सली अपने साथी नक्सली से गर्भवती हुई थी.

नक्सली और उसके बच्चे का इलाज जारी

पुलिस की टीम महिला नक्सली को लेकर आई और जिला अस्पताल में जज्जा और बच्चा को इलाज मुहैया कराया गया है.

Intro:कांकेर - प्रदेश सरकार ने 5 रुपये में भर पेट खाना देकर जरूरतमंदों का पेट भरने वाली अन्नपूर्णा दाल भात योजना पर ताला लगा दिया है , जिससे कई जरूरतमंदों को भोजन के लिए दर दर भटकने मजबूर होना पड़ रहा है , लेकिन शहर में अब ऐसे जरूरत मंद लोगो के लिए युवाओ के एक समूह ने निशुल्क भोजन की व्यवस्था करने का जिम्मा उठाया है । हौसला फाउंडेशन के नाम से युवाओ ने एक संगठन बनाया है जो कि अब शहर के पुराने बस स्टैंड में निशुल्क भोजन का वितरण की शुरुवात 25 अप्रैल से करने जा रही है।


Body:शहर के पुराने बस स्टैंड में ही अन्नपूर्णा दाल भात सेंटर संचालित था जहां महज 5 रुपये में जरूरत मन्दो को भोजन मिल जाता था , जिसमे ज्यादातर दुकानों में काम करने वाले मजदूर वर्ग, भिक्षु , दूर दराज से आने वाले गरीब वर्ग के लोगो को भोजन के लिए भटकना नही पड़ता था , लेकिन सरकार ने इस योजना को बंद करने का फैसला लेकर ऐसे वर्ग को निराश कर दिया था , अब शहर के युवाओ ने लोगो की तकलीफ को समझते हुए एक नेक पहल की शुरुवात करने का फैसला कर लिया है । समिति के सदस्य आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि अभी पुराने बस स्टैंड में निशुल्क भोजन कि व्यवस्था की जा रही है , इसके बाद जिला अस्पताल में भी मरीज़ों और उनके परिजनों के लिए भोजन की व्यवस्था करने की योजना है । समिति के सदस्य अजय भासवानी ने कहा कि लोगो को भोजन कराना पुण्य का काम है और युवाओ ने मिलकर इन नेक कार्य को करने का मन बना लिया है तो इसे सफल भी जरूर किया जाएगा ।

खुद के पैसे से शुरुवात
युवाओ ने खुद आपस मे चंदा कर इस कार्य की शुरुवात 25 अप्रैल से करने जा रहे है , इसके लिए उन्हें अभी कही से कोई फंडिंग नही मिली है। लेकिन युवाओ को उम्मीद है उनके इस कार्य मे शहर के लोग और जनप्रतिनधियो का भी सहयोग जरूर मिलेगा और जरूरतमंदों को भोजन रोजाना उपलब्ध करवाया जा सकेगा।


Conclusion:नगर पालिका ने भवन सुधरवाने दिया आश्वसन
समिति के सदस्यों ने बताया कि जिस जगह पर अन्नपूर्णा दाल भात केंद्र संचालित था वह भवन जर्जर हो चुका है , जिसके मरम्मत के लिए नगर पालिका से सहयोग मांगा गया है , पालिका ने जल्द ही भवन के मरम्मत का आश्वासन दिया है , फिलहाल युवा पुराने बस स्टैंड में टेंट लगाकर निशुल्क भोजन का वितरण करेंगे।

बाइट 1 आलोक श्रीवास्तव, गमछे के साथ
2 अजय भासवानी लाल टी शर्ट में
Last Updated : May 15, 2019, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.