कांकेर: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में मचे बवाल के बीच गुरुवार को शहरवासियों ने विशाल तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान केंद्र सरकार को नागरिकता संशोधन कानून ( CAA ) पर अपना समर्थन दिया है. शहरवासियों ने नागरिकता मंच के बैनर तले 150 मीटर और 100 मीटर लंबे तिरंगे के साथ रैली निकाली और CAA पर अपना समर्थन देते हए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रशासन को सौंपा है.
पढ़ें- रायपुर : बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन, यूथ कांग्रेस ने तले पकौड़े
अफवाह फैलाने वाले लोगों पर न दें ध्यान
इस मामले में शहर के राजेन्द्र मिश्रा ने कहा कि 'नागरिकता संशोधन कानून देश के उन भाई बहनों को वापस लाने के लिए है जो हमारे अपने हैं. लेकिन दूसरे देशों में प्रताड़ित हो रहे हैं, देश में कुछ लोग भ्रांति फैला रहे हैं, इस कानून से देश के किसी नागरिक को खतरा नहीं है. भ्रांति फैलाने वाले अपने फायदे के लिए ये सब कर रहे हैं. लोगों को अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए.