कांकेर: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा ,गरवा, घुरवा और बाड़ी के तहत अंतागढ़ के ग्राम पंचायत पोड़गांव में गौठान का निर्माण किया गया. लेकिन अचानक आई हवा और बारिश से गौठान में बने सेड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
ग्राम पंचायत पोड़गांव में सरकार के सहयोग से गौठान तो बनाया गया, लेकिन गौठान में बना सेड हवा पानी से ही गिर गई. ऐसे में निर्माण कार्य पर सवाल खड़ा होता नजर आ रहा है. तेज हवा ने गौठान को तहस-नहस कर दिया और नींव भी टूट गई. पिछले साल दिसंबर-जनवरी के महीने में इस गौठान का निर्माण किया गया था.
27 अप्रैल को दोपहर ढाई बजे हवा के साथ हल्की बारिश हुई थी. इस हवा और पानी से गौठान में बने दस सेड की नींव टूट गई. गौठान की निगरानी समिति अध्यक्ष और सरपंच ने इसे लेकर पंचायत और अंतागढ़ जनपद पंचायत में शिकायत की है. इसके लिए पंचनामा दर्ज कर लिया गया है.