ETV Bharat / state

517 लाइसेंसी में से 509 लोगों ने किया हथियार जमा, शेष को नोटिस जारी - kanker news

517 लाइसेंसी हथियार में से 509 हथियार थाने में जमा किए गए हैं. शेष लोगों को भी हथियार जमा करने नोटिस जारी किया गया है.

कांकेर, पुलिस स्टेशन
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 9:25 PM IST

517 लाइसेंसी में से 509 लोगों ने किया हथियार जमा
कांकेर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस ने लाइसेंसी हथियारधारियों को हथियार जमा करने के आदेश जारी किए थे, जिसके बाद जिलेभर से कुल 517 लाइसेंसी हथियार में से 509 हथियार थाने में जमा किए गए हैं. शेष लोगों को भी हथियार जमा करने नोटिस जारी किया गया है.

पुलिस अधीक्षक केएल धुर्व ने सभी थाना प्रभारियों को लाइसेंसी हथियार थाने में जमा करवाने का निर्देश जारी किया था. इसके बाद सभी लाइसेंसी हथियारधारियों के पास से हथियार जमा करवाने का कार्य किया जा रहा है. पखांजुर, भानुप्रतापपुर, चारामा के कुछ लोगों ने अब तक हथियार जमा नहीं किया है.

बता दें कि सबसे ज्यादा हथियार कोरर में रहने वाले लोगों के पास है. यहां कुल 75 हथियार है. इसके बाद भानुप्रतापपुर में 56, कांकेर में 53, नरहरपुर में 43, चारामा में 40, अन्तागढ़ में 23, दुर्गुकोंदल में 22, कोयलीबेड़ा में 22, पखांजुर में 23, आमाबेड़ा में 18, लोतत्तर में 18, कच्चे में 29, कोडेकुर्से में 10, हल्बा में 9, ताडोकी में 13, सिकसोड में 1, परतापुर में 3 लाइसेंसी हथियारधारी हैं.

कांकेर थाना प्रभारी एमबी पटेल ने बताया कि सभी लाइसेंसी हथियार जमा हो चुके हैं. अवैध हथियारों को लेकर भी पुलिस लगातार पतासाजी कर रही है ताकि जिले में शांति बनी रहे.

517 लाइसेंसी में से 509 लोगों ने किया हथियार जमा
कांकेर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस ने लाइसेंसी हथियारधारियों को हथियार जमा करने के आदेश जारी किए थे, जिसके बाद जिलेभर से कुल 517 लाइसेंसी हथियार में से 509 हथियार थाने में जमा किए गए हैं. शेष लोगों को भी हथियार जमा करने नोटिस जारी किया गया है.

पुलिस अधीक्षक केएल धुर्व ने सभी थाना प्रभारियों को लाइसेंसी हथियार थाने में जमा करवाने का निर्देश जारी किया था. इसके बाद सभी लाइसेंसी हथियारधारियों के पास से हथियार जमा करवाने का कार्य किया जा रहा है. पखांजुर, भानुप्रतापपुर, चारामा के कुछ लोगों ने अब तक हथियार जमा नहीं किया है.

बता दें कि सबसे ज्यादा हथियार कोरर में रहने वाले लोगों के पास है. यहां कुल 75 हथियार है. इसके बाद भानुप्रतापपुर में 56, कांकेर में 53, नरहरपुर में 43, चारामा में 40, अन्तागढ़ में 23, दुर्गुकोंदल में 22, कोयलीबेड़ा में 22, पखांजुर में 23, आमाबेड़ा में 18, लोतत्तर में 18, कच्चे में 29, कोडेकुर्से में 10, हल्बा में 9, ताडोकी में 13, सिकसोड में 1, परतापुर में 3 लाइसेंसी हथियारधारी हैं.

कांकेर थाना प्रभारी एमबी पटेल ने बताया कि सभी लाइसेंसी हथियार जमा हो चुके हैं. अवैध हथियारों को लेकर भी पुलिस लगातार पतासाजी कर रही है ताकि जिले में शांति बनी रहे.

Intro:कांकेर - लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस ने लायसेंसी हथियार धारियों को अपने हथियार थाने में जमा करवाने आदेश जारी किया था , जिसके बाद जिले भर में कुल 517 लायसेंसी हथियार में से 509 संबंधित थानों में जमा कर दिए गए है , जबकि शेष लोगो को भी नोटिस जारी के जल्द से जल्द हथियार जमा करने को कहा गया है । कांकेर जिले में सबसे ज्यादा लायसेंसी हथियार ग्राम पंचायत और उप तहसील कोरर में है , जबकि जिला मुख्यालय का नंबर तीसरा है।


Body:लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाये रखने पुलिस अधीक्षक के एल धुर्व ने सभी थाना प्रभारियों को लायसेंसी हथियार थाना में जमा करवाने निर्देश जारी किया था जिसके बाद सभी लायसेंसी हथियार धारियों को अवगत करवा हथियार जमा करवाने का कार्य किया जा रहा है , जिले में कुल 517 में से 509 हथियार जमा करवा लिए गए है , लेकिन पखांजुर , भानुप्रतापपुर ,चारामा के कुछ लोगो ने अब तक हथियार जमा नही किया है । जिले में सबसे ज्यादा हथियार धारी कोरर में कुल 75 लोग है । इसके बाद भानुप्रतापपुर में 56 , कांकेर में 53 ,नरहरपुर में 43 , चारामा में 40 , अन्तागढ़ में 23 , दुर्गुकोंदल में 22 , कोयलीबेड़ा में 22 , पखांजुर में 23 , आमाबेड़ा में 18 , लोतत्तर में 18 ,कच्चे में 29 , कोडेकुर्से में 10 , हल्बा 9 , ताडोकी में 13 ,सिकसोड में 1 परतापुर में 3 लायसेंसी हथियार धारी है ।

जिला मुख्यालय में जमा हुए सभी 53 हथियार
जिला मुख्यालय में कुल 53 लायसेंसी हथियार धारी है जिन्होंने अपने हथियार कांकेर थाना में जमा करवा दिए है । कांकेर थाना प्रभारी एम बी पटेल ने बताया कि सभी लायसेंसी हथियार जमा हो चुके है , उन्होंने बताया कि इसके अलावा अवैध हथियारों को लेकर भी पुलिस लगातार पतासाजी कर रही है ताकि शांति व्यवस्था कायम रखी जा सके ।


Conclusion:पुलिस विभाग के द्वारा जिले में शांतिपूर्वक चुनाव के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है , जो हथियार जमा नही हुए है उन्हें भी जल्द जमा करवाने की बात पुलिस ने कही है ।

बाइट - एम बी पटेल थाना प्रभारी कांकेर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.