कांकेर: मानसून की शुरुआत के साथ ही बारिश ने प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है. रूक-रूक कर हो रही बारिश से शहर के हृदय स्थल कहे जाने वाले पुराने बस स्टैंड में जलभराव की स्थिति निर्मित(Waterlogging in Kanker) हो गई है. जलभराव के कारण व्यापारी खासे परेशान है. जिनकी दुकानों में भी बारिश का पानी घुस गया. इस दौरान जनता को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जलभराव के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.
व्यापारियों का कहना है कि बारिश के मौसम में प्रशासन की आधी-अधूरी तैयारी का नजीता लोगों को भुगतना पड़ रहा है. जिस सड़क निर्माण के पहले नाली निर्माण की जानी चाहिए थी अब उस सड़क के बन जाने के महीनों बाद नाली निर्माण का काम शुरू किया गया है.
छत्तीसगढ़ में कुछ जगहों पर बरस सकते हैं बादल, गरज-चमक की भी संभावना
शहर के पुराना बस स्टैंड के पास बारिश के दिनों में जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए ही नाली का निर्माण किया जा रहा है. मई में हुई बारिश के बाद बस स्टैंड में जल भराव हो गया था और नालियां जाम पड़ी थी. जिसे देखते हुए ही मुख्य मार्ग के किनारे बड़ी नाली का निर्माण किया जा रहा है. ताकि पानी की निकासी हो सके.
शहर में कई जगह भरा पानी
शहर के जनपद कार्यालय परिसर, तहसील कार्यालय परिसर, नए बस स्टैंड में बारिश का पानी भर जाता है. साथ ही स्टेट बैंक के पास और सामने नालियों के जाम होने से नालियों का पानी सड़कों पर आने लगता है. संतोषी मंदिर के सामने भी नालियों के जाम होने और क्षतिग्रस्त होने के कारण अक्सर बारिश का पानी सड़कों पर बहता है. गांधी चौक के पास पहाड़ से बारिश का पानी आने से यहां भी पानी जमा हो जाता है.