कांकेर : कोयलीबेड़ा ब्लॉक के परतापुर इलाके में मछली पकड़ने गए 6 ग्रामीण मंगलवार रात से मेढ़की नदी में फंसे हुए थे . तेज बहाव के बीच फंसे ग्रामीणों को बचाने के लिए जिला मुख्यालय से आई टीम सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी थी. बुधवार शाम को सही सलामत गांववालों को रेस्क्यू कर लिया गया है.
क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है, जिससे नदी का जल स्तर बढ़ गया है और नदी उफान पर है ऐसे में फंसे हुए ग्रामीणों को बचाने में रेस्क्यू टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
पढ़ें : राखी त्योहार में घर से बाहर निकलने से पहले जान लें मौसम का हाल
पखांजुर तहसीलदार शेखर मिश्रा रात से ही अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद थे और लगातार ग्रामीणों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही थी.