ETV Bharat / state

कांकेर: सड़क के लिए सड़क पर उतरे ग्रामीण, अंतागढ़- नारायणपुर मार्ग जाम - Villagers movement against shabby road in Kanker

लंबे समय से सड़क की राह देख रहे ग्रामीण अब आक्रोशित हो गए हैं. कांकेर में ग्रामीणों ने अंतागढ़- नारायणपुर मार्ग पर जाम लगा दिया हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी सड़क की मांग पूरी नहीं होती तब तक वे जाम नहीं हटाएंगे.

villagers-jammed-the-antagarh-narayanpur-road-in-kanker
सड़क के लिए सड़क पर उतरे ग्रामीण
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 2:39 PM IST

कांकेर: जिले के अंतागढ़ बलॉक मुख्यालय में अंतागढ़- नारायणपुर मार्ग पर ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि चारगांव में स्थित माइंस के ओवरलोड परिवाहन के कारण सड़कें जर्जर हो गई है. जिससे आए दिन ग्रामीण दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. ग्रामीणों ने नई सड़क की मांग की हैं. ग्रामीणों के जाम से मार्ग से आवाजाही बंद हो गई है.

सड़क के लिए ग्रामीणों ने लगाया जाम

पढ़ें: बिना सड़कों के विकास संभव नहीं, CM भूपेश बघेल का बयान

पोड़गांव से चारगांव खदान मार्ग पर सड़क की मांग

नाराज ग्रामीण सड़क पर उतर गए है, और धरना प्रदर्शन कर रहे है. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले सात साल से क्षेत्र की यही स्थिति बनी हुई है. बार-बार शिकायत के बाद भी शासन और प्रशासन इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा हैं. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि पूर्ववर्ती सरकार के समय भी यहां की स्थिति ऐसी ही थी और अब सरकार बदलने के बाद भी सड़कें बदहाल है. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उन्हें नई सड़क का आश्वासन नहीं मिलता तब तक वे जाम नहीं हटाएंगे.

बलरामपुर दौरे पर पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने भी माना है कि बिना सड़क के प्रदेश का विकास संभव नहीं हैं. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सड़कों के संरक्षण और संवर्धन को लेकर काम किया जाएगा.

कांकेर: जिले के अंतागढ़ बलॉक मुख्यालय में अंतागढ़- नारायणपुर मार्ग पर ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि चारगांव में स्थित माइंस के ओवरलोड परिवाहन के कारण सड़कें जर्जर हो गई है. जिससे आए दिन ग्रामीण दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. ग्रामीणों ने नई सड़क की मांग की हैं. ग्रामीणों के जाम से मार्ग से आवाजाही बंद हो गई है.

सड़क के लिए ग्रामीणों ने लगाया जाम

पढ़ें: बिना सड़कों के विकास संभव नहीं, CM भूपेश बघेल का बयान

पोड़गांव से चारगांव खदान मार्ग पर सड़क की मांग

नाराज ग्रामीण सड़क पर उतर गए है, और धरना प्रदर्शन कर रहे है. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले सात साल से क्षेत्र की यही स्थिति बनी हुई है. बार-बार शिकायत के बाद भी शासन और प्रशासन इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा हैं. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि पूर्ववर्ती सरकार के समय भी यहां की स्थिति ऐसी ही थी और अब सरकार बदलने के बाद भी सड़कें बदहाल है. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उन्हें नई सड़क का आश्वासन नहीं मिलता तब तक वे जाम नहीं हटाएंगे.

बलरामपुर दौरे पर पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने भी माना है कि बिना सड़क के प्रदेश का विकास संभव नहीं हैं. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सड़कों के संरक्षण और संवर्धन को लेकर काम किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.