ETV Bharat / state

आदमखोर भालू के मुंह के नीचे से ग्रामीणों ने निकाली अपनी साथी की लाश, मूकदर्शन बना रहा वन विभाग - शव बरामद

भालू के चार ग्रामीणों पर हमले के बाद जंगल से लापता हुए एक ग्रामीण का शव जंगल में करीब 500 मीटर अंदर से बरामद कर लिया गया गया है.

जंगल में ग्रामीण
author img

By

Published : May 8, 2019, 9:44 AM IST

कांकेर: जिले के सारंडा में भालू के हमले में लापता ग्रामीण का शव जंगल में करीब 500 मीटर अंदर मिला है. ग्रामीण लगभग 4 घंटे तक जंगल में लापता ग्रामीण श्रवण सुरोजिया की तलाश करते रहे. वहीं इस पूरे मामले में हैरान करने वाली बात यह रही है कि इस दौरान वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही, लेकिन जंगल में जाकर लापता ग्रामीण को ढूंढने का प्रयास विभाग द्वारा नहीं किया गया.

ग्रामीण का शव बरामद

इस दौरान ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों के साथ जमकर गाली-गलौच भी की है और मौके पर बड़े अधिकरियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. बीते दिनों भालू ने चार ग्रामीणों पर हमला कर दिया था. हमले में एक ग्रामीण की पहले ही मौत हो चुकी थी. जबकि 2 ग्रामीणों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. वहीं घटना के वक्त से ही एक ग्रामीण लापता था. जिसे ढूंढने वन विभाग की टीम पहुंची तो, लेकिन भालू के भयानक रूप को देखकर जंगल के अंदर जाने से घबराती रही.

अपने साथी श्रवण की जान बचाने गया था मृतक

इसके बाद ग्रामीणों ने ही जंगल के अंदर जाकर करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण का शव खोज निकाला. भालू ग्रामीण के शव को खींच कर जंगल के काफी अंदर तक लेकर चला गया था. मृतक रोशन भालू के हमले में फंसे अपने साथी श्रवण की जान बचाने गया था.

दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग
वन विभाग की लापरवाही से गुस्साए ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. ग्रामीणों ने वन विभाग के बड़े अधिकरियों को मौके पर बुलाने और लापरवाही बरतने वाले वनपाल कश्यप को तत्काल सस्पेंड करने की मांग की है. ग्रामीणों ने वन विभाग से मृतकों को उचित मुआवजा और घायलों के इलाज का खर्च उठाने की मांग की है.

कांकेर: जिले के सारंडा में भालू के हमले में लापता ग्रामीण का शव जंगल में करीब 500 मीटर अंदर मिला है. ग्रामीण लगभग 4 घंटे तक जंगल में लापता ग्रामीण श्रवण सुरोजिया की तलाश करते रहे. वहीं इस पूरे मामले में हैरान करने वाली बात यह रही है कि इस दौरान वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही, लेकिन जंगल में जाकर लापता ग्रामीण को ढूंढने का प्रयास विभाग द्वारा नहीं किया गया.

ग्रामीण का शव बरामद

इस दौरान ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों के साथ जमकर गाली-गलौच भी की है और मौके पर बड़े अधिकरियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. बीते दिनों भालू ने चार ग्रामीणों पर हमला कर दिया था. हमले में एक ग्रामीण की पहले ही मौत हो चुकी थी. जबकि 2 ग्रामीणों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. वहीं घटना के वक्त से ही एक ग्रामीण लापता था. जिसे ढूंढने वन विभाग की टीम पहुंची तो, लेकिन भालू के भयानक रूप को देखकर जंगल के अंदर जाने से घबराती रही.

अपने साथी श्रवण की जान बचाने गया था मृतक

इसके बाद ग्रामीणों ने ही जंगल के अंदर जाकर करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण का शव खोज निकाला. भालू ग्रामीण के शव को खींच कर जंगल के काफी अंदर तक लेकर चला गया था. मृतक रोशन भालू के हमले में फंसे अपने साथी श्रवण की जान बचाने गया था.

दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग
वन विभाग की लापरवाही से गुस्साए ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. ग्रामीणों ने वन विभाग के बड़े अधिकरियों को मौके पर बुलाने और लापरवाही बरतने वाले वनपाल कश्यप को तत्काल सस्पेंड करने की मांग की है. ग्रामीणों ने वन विभाग से मृतकों को उचित मुआवजा और घायलों के इलाज का खर्च उठाने की मांग की है.

Intro:कांकेर - सारंडा में भालू के हमले में लापता ग्रामीण का शव जंगल में करीब 500 मीटर अंदर मिला है , ग्रामीणों ने लगभग 4 घण्टे तक जंगल मे मशक्कत के बाद लापता ग्रामीण श्रवण सुरोजिया का शव बरामद किया है , वही इस पूरे मामले में हैरान करने वाली बात यह रही है कि इस दौरान वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही लेकिन जंगल के अंदर जाकर लापता ग्रामीण को ढूंढने वन विभाग ने कोई प्रयास नही किया जिससे ग्रामीणों में भारी नाराज़गी है , ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों के साथ जमकर गाली गलौज भी की है और मौके पर बड़े अधिकरियो को बुलाने की मांग पर अड़े हुए है ।


Body:आज सुबह भालू ने चार ग्रामीणों पर हमला कर दिया था जिसमे एक ग्रामीण की पहले ही मौत हो गई थी जबकि 2 ग्रामीणों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है , एक ग्रामीण लापता था जिसे ढूढने वन विभाग की टीम पहुची तो लेकिन भालू के भयानक रूप को देखकर जंगल के अंदर जाने घबराती रही , जिसके बाद ग्रामीणों ने ही जंगल के अंदर जाकर 4 घण्टे की मशक्कत के बाद शव बरामद किया है , जिसे भालू अपने साथ खींचकर काफी अंदर तक ले गया था , शव को अभी तक जंगल से बाहर नही निकाला नही जा सका है ।

साथी की जान बचाने गया था रोशन
भालू के हमले के दौरान रोशन नेताम की मौत हो गई ,जो कि श्रवण पर भालू के हमले के बाद अपनी जान की परवाह किये बिना उसे बचाने दौड़ पड़ा था , इस दौरान भालू ने रोशन पर भी हमला कर दिया और उसकी मौत हो गई , जबकि श्रवण को भालू खींचकर ले गया था , जिसका शव भी बरामद हो चुका है ।

दोषियों को तत्काल सस्पेंड करने की मांग
इस दौरान ग्रामीणों में भारी आक्रोश बना हुआ है ,और ग्रामीण वन विभाग के बड़े अधिकरियो को मौके पर बुलाने और लापरवाही बरतने वाले वनपाल कश्यप को तत्काल सस्पेंड करने की मांग पर अड़े हुए है ।


Conclusion:ग्रामीणों ने वन विभाग के द्वारा मृतकों को उचित मुआवजा और घायलों का इलाज के खर्च की भी मांग की है , ग्रामीण इस दौरान वन विभाग के लोगो से यह कहते हुए भी नज़र आये कि भालू को पकड़ कर दूर छोड़ा जाए अन्यथा ग्रामीण उसे मार देंगे तो इसकी जवाबदारी वन विभाग की होगी।

बाइट 1 राजेश सलाम

2 बी आर कोर्राम सफेद स्कार्फ़ सिर में बांधे हुए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.