कांकेर: जिला मुख्यालय से सटे 40 गांवों के ग्रामीण लो वॉल्टेज की समस्या से परेशान हैं. ग्रामीण कलेक्टर के पास ज्ञापन देने पहुंचे. गांववालों का कहना है कि पूरे क्षेत्र में लंबे समय से लो वॉल्टेज की समस्या है लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है. बिजली आपूर्ति में सुधार कराने के लिए जनप्रतिनिधि भी गंभीर नहीं हैं. ग्रामीणों का कहना है कि एक साल पहले बिजली विभाग द्वारा सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. लेकिन अब तक सब स्टेशन का निर्माण नहीं किया गया है.
जिला पंचायत सदस्य नरोत्तम पडौटी ने कहा कि खेती-किसानी का समय है. सभी गांव के किसानों के लिए पानी का स्त्रोत बोर ही है.लेकिन लो वॉल्टेज की समस्या से किसान अपने खेतों में पानी नहीं पहुंचा पा रहे हैं. क्षेत्र के किसान दो सालों से लो वॉल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन अब तक किसानों की समस्या का निराकरण नहीं हुआ है.
उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रही हैं पांच बिजली कंपनियां, विलय का वादा रह गया अधूरा
ग्रामीण क्षेत्रों में लो वॉल्टेज की समस्या बनी हुई है. बिजली से चलने वाले सभी उपकरण कूलर, फ्रीज, टीवी, पंखे आदि लो वॉल्टेज के कारण शो पीस बन गए हैं. विकासखंड के लगभग 40 गांवों के ग्रामीण, यहां बिजली की समस्या झेल रहे हैं. लो वॉल्टेज के कारण ग्रामीण लालटेन का उपयोग करने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने कहा कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो उसके वह उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे.