कांकेर: नेशनल हाईवे 30 पर तेलगरा के पास तेज रफ्तार हाइवा विपरीत दिशा में आ रही थी. तभी तेज रफ्तार हाइवा अनियंत्रित (road accident in kanker) होकर दुकान में जा घुसा. जहां मौजूद एक ग्रामीण रुपसिंह मंडावी 60 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. कुछ ग्रामीण इस हादसे में घायल हो गए. वहीं, हादसे से गुस्साए सैकड़ों ग्रामीणों ने तेलगरा के पास नेशनल हाइवे को जाम कर दिया था. स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाया जिसके बाद हाइवा को हटाया गया और हाइवा ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया.
हाइवा अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुस गई
गदलपुर मुख्य मार्ग पर शनिवार शाम 7 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया. नेशनल हाइवे 30 तेलगरा में विपरीत दिशा में आ रही तेज रफ्तार गिट्टि से भरा हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक दुकान में घुस गया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने जमकर हंगामा किया. हंगामें के दौरान तकरीबन 6 घंटे नेशनल हाइवे 30 जाम रहा. जिसके कारण गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई.
कांकेर कलेक्टर ने दी हिदायत
सड़क हादसे में हाइवा का ड्राइवर लोगों के डर से वहीं फंसा रहा, जिसे निकालने में स्थानिय प्रशासन को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि 2 क्रेन और 2 जेसीबी की मदद से हाइवा को बाहर निकला गया. कांकेर के नेशनल हाइवे 30 में हुए सड़क हादसे से गुस्साई भीड़ को कांकेर कलेक्टर (Kanker Collector Chandan Kumar) ने अपनी सूझबूझ शांत कराया. इसके साथ ही सख्त हिदायत दी कि कोई भी कानून अपने हाथ में लेगा तो कार्रवाई की जाएगी. दरअसल सड़क हादसे के बाद भीड़ हाइवा चालाक को मारने को उग्र हो गई थी.
VIDEO: सड़क हादसे के बाद गुस्साई भीड़ को कलेक्टर ने कुछ इस तरह किया कंट्रोल
गुस्साई भीड़ हाइवा चालक को मारने पर उतारू
बताया जा रहा है कि गुस्साई भीड़ बार-बार हाइवा चालाक को मारने को उतारू हो रही थी, लेकिन कांकेर कलेक्टर चंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने भीड़ से अपील की. साथ ही सख्त शक्त हिदायत दी कि कोई भी कानून अपने हाथ मे लेगा तो उसे दंड भुगतना पड़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हाई स्पीड से चलने वाली गाड़ियों पर हम कार्रवाई करेंगे. इसके लिए हम सख्त योजना बना रहे है.