कांकेर: पिछले दिनों पखांजूर क्षेत्र में हुए बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों के फसलों को नुकसान हुआ है.
किसानों ने बताया कि मंगलवार की रात तकरीबन 3 बजे तेज तूफान और बारिश के साथ ओले गिरने लगे. जिसके बाद किसान ने सुबह खेत में जाकर देखा तो उनके मक्के की फसल खराब हो गई थी.
50 हजार के नुकसान का आंकलन
किसान इंद्रजीत का कहना है कि मक्के में दाना लग गया था, लेकिन बारिश की वजह से फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गया. उन्होंने बताया कि लगभग 50 हजार के फसल का नुकसान हुआ है.
5 एकड़ मक्के की फसल बर्बाद
वहीं किसान संजीत मंडल ने बताया कि उन्होंने अपने 5 एकड़ जमीन पर मक्के की फसल लगाई थी, जो बारिश की वजह से पूरी तरह बर्बाद हो गया. पिछले दिनों प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुए बारिश से किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचा है जिसने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. अब किसान सरकार से मुआवजे की आस लगाए हुए हैं.