कांकेर : शहर के बीच स्थित आमापारा चौक पर गुरुवार तड़के एक कार खम्भे से जा टकराई, घटना में कार में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों ने प्राइमरी ट्रीटमेंट के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन एक युवक की स्थिति नाजुक होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए राजधानी रायपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. वहीं दूसरे युवक का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
बताया जा रहा है कि दोनों युवक आदर्श नगर के रहने वाले हैं. युवक के नए घर में देर रात तक बोरवेल्स की खुदाई का काम चल रहा था. जिसके बाद दोनों युवक सुबह वहां से किसी काम के सिलसिले में माकड़ी गए हुए थे, जहां से वापस लौटने के दौरान आमापारा चौक में ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और कार बिजली के पोल से जा टकराई.
पढ़ें:-कोंडागांव: सड़क हादसे में घायल हुआ युवक, इलाज जारी
स्थानीय लोगों ने पहुंचाया घायलों को अस्पताल
टक्कर इतनी भीषण थी कि, खंभा दो टुकड़ों में बंट गया और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद उन्होंने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं बिजली के खम्भे के टूटने से इलाके में कई घंटों ब्लैकआउट रहा.
पढ़ें:-जांजगीर-चांपा: बिजली खंभे से टकराने से युवक की मौत
बता दें कि, चार दिन पहले भी आमापारा चौक के पास ही कार और बाइक की भिड़ंत में एक युवक गम्भीर रूप से घायल हुआ था. लॉकडाउन खुलने के बाद भीड़ बढ़ते ही शहर में हादसे फिर से बढ़ने लगे हैं. पुलिस ने FIR दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है.