कांकेर : 28 जनवरी को संपन्न हुए पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान नरहरपुर जनपद क्षेत्र के रिसेवाडा गांव में चुनाव जीतने के बाद प्रत्याशी की ओर से निकाले गए विजय जुलूस के दौरान कुछ ग्रामीणों ने पुलिस जवानों पर हमला कर दिया. हमले में 2 जवान घायल हो गए हैं, जिसमें से एक की हालत गंभीर है, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है.
रिसेवाडा गांव में विजयी प्रत्याशी के जुलूस के दौरान कुछ लोग शराब के नशे में विवाद कर रहे थे. जिसकी सूचना पर नरहरपुर थाना से पेट्रोलिंग पार्टी भेजी गई थी. जवानों ने जब ग्रामीणों को शांत करवाने की कोशिश की, उस दौरान दो आरक्षकों पर ग्रामीणों ने डंडे और पत्थर से हमला कर दिया. जिससे एक आरक्षक के सिर में गंभीर चोट आई है, जबकि एक अन्य आरक्षक को भी चोट आई है. घायल आरक्षक को रायपुर रेफर कर दिया गया है.
पढे़:पंचायत चुनाव हारने के बाद प्रत्याशी ने कहा- 'मेरा सामान लौटा दो'
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना के बाद नरहरपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस कुछ संदिग्ध लोगों की तलाश में जुटी हुई है.