ETV Bharat / state

कांकेर में चार पहिया वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, 2 युवक घायल - कांकेर की खर

पखांजूर में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक चार पहिया वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

घायल युवक
घायल युवक
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 8:05 AM IST

Updated : Dec 25, 2019, 9:40 AM IST

कांकेर : जिले के पखांजूर में सड़क हादसे में दो युवक घायल हुए हैं. दोनों युवक अपना काम खत्म कर वापस घर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. दोनों युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

पखांजूर सड़क हादसा

दोनों घायल युवक का नाम प्रदीप पोद्दार और बिलासशील बताया जा रहा है. दोनों पखांजूर के किसी दुकान में काम करते थे और अपने बाइक से घर जा रहे थे, उसी दौरान ये हादसा हुआ.

युवक घायल
दोनों युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर ने बताया कि बिलासशील के पैर के के घुटने में गंभीर चोट लगी है. उसे 20 टांके लगे हैं. वहीं दूसरे युवक प्रदीप पोद्दार के भी दाहिने पैर में काफी चोट आई हैं.

कांकेर : जिले के पखांजूर में सड़क हादसे में दो युवक घायल हुए हैं. दोनों युवक अपना काम खत्म कर वापस घर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. दोनों युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

पखांजूर सड़क हादसा

दोनों घायल युवक का नाम प्रदीप पोद्दार और बिलासशील बताया जा रहा है. दोनों पखांजूर के किसी दुकान में काम करते थे और अपने बाइक से घर जा रहे थे, उसी दौरान ये हादसा हुआ.

युवक घायल
दोनों युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर ने बताया कि बिलासशील के पैर के के घुटने में गंभीर चोट लगी है. उसे 20 टांके लगे हैं. वहीं दूसरे युवक प्रदीप पोद्दार के भी दाहिने पैर में काफी चोट आई हैं.

Intro:cg_pkj_02_sadak_durghatna_av_1007


पखांजुर ब्रेकिंग - सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल।बताया जा रहा है की दोनों युवक पखांजुर में किसी दुकान पर काम करते हैं वह से अपने घर मोटरसाइकिल पर सवार होकर दोनो युवक जा रहे थे,की अचानक सामने से तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो ने टक्कर मार दी,और मौके से फरार हो गया। बिलास शील ग्राम पिह्वी नं.23 एवं प्रदीप पोद्दार ग्राम पिह्वी नं. 20 के निवासी हैं।दोनो युवक को पखांजुर अस्पताल लाया गया जहाँ दोनो का इलाज किया जा रहा है, बिलास शील नामक युवक के दाहिने पैर के घुटने में गंभीर चोट लगी उन्हें 20 टाके लगाया गया भी दूसरे युवक प्रदीप पोद्दार के भी दाहिने पैर में काफी चोट लगी।


रिपोर्टर - देबाशीष बिस्वास पखांजुर 7587849010,6266609661Body:cg_pkj_02_sadak_durghatna_av_1007


पखांजुर ब्रेकिंग - सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल।बताया जा रहा है की दोनों युवक पखांजुर में किसी दुकान पर काम करते हैं वह से अपने घर मोटरसाइकिल पर सवार होकर दोनो युवक जा रहे थे,की अचानक सामने से तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो ने टक्कर मार दी,और मौके से फरार हो गया। बिलास शील ग्राम पिह्वी नं.23 एवं प्रदीप पोद्दार ग्राम पिह्वी नं. 20 के निवासी हैं।दोनो युवक को पखांजुर अस्पताल लाया गया जहाँ दोनो का इलाज किया जा रहा है, बिलास शील नामक युवक के दाहिने पैर के घुटने में गंभीर चोट लगी उन्हें 20 टाके लगाया गया भी दूसरे युवक प्रदीप पोद्दार के भी दाहिने पैर में काफी चोट लगी।


रिपोर्टर - देबाशीष बिस्वास पखांजुर 7587849010,6266609661Conclusion:cg_pkj_02_sadak_durghatna_av_1007


पखांजुर ब्रेकिंग - सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल।बताया जा रहा है की दोनों युवक पखांजुर में किसी दुकान पर काम करते हैं वह से अपने घर मोटरसाइकिल पर सवार होकर दोनो युवक जा रहे थे,की अचानक सामने से तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो ने टक्कर मार दी,और मौके से फरार हो गया। बिलास शील ग्राम पिह्वी नं.23 एवं प्रदीप पोद्दार ग्राम पिह्वी नं. 20 के निवासी हैं।दोनो युवक को पखांजुर अस्पताल लाया गया जहाँ दोनो का इलाज किया जा रहा है, बिलास शील नामक युवक के दाहिने पैर के घुटने में गंभीर चोट लगी उन्हें 20 टाके लगाया गया भी दूसरे युवक प्रदीप पोद्दार के भी दाहिने पैर में काफी चोट लगी।


रिपोर्टर - देबाशीष बिस्वास पखांजुर 7587849010,6266609661
Last Updated : Dec 25, 2019, 9:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.