कांकेर: चर्रे-मर्रे जलप्रपात के पास सुरक्षाबलों ने 2-2 किलो का दो IED बरामद किया है. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से IED प्लांट किया था. सर्चिंग पर निकले बीएसएफ और डीएफ के जवानों ने आईईडी बरामद की है. टीम ने IED निष्क्रिय कर दिया है.
आमाबेड़ा से बीएसएफ और डीएफ के जवान गस्त पर निकले थे. इसी दौरान चर्रे-मर्रे जलप्रपात के पास नक्सलियों के IED प्लांट करने की सूचना मिली थी. जवानों ने बारीकी से इलाके में सर्च अभियान चलाया था. जवानों ने सर्चिंग के दौरान 2 IED बरामद की है.
पढ़ें- VIDEO: पेड़ के रास्ते दुकान में घुसा भालू
इन दिनों जलप्रपात में सैलानियों की भीड़ जुट रही है. जलप्रपात के पास से IED बरामद होने से सैलानियों में भी दहशत का माहौल है. फोर्स के बढ़ते दबाव से बौखलाए नक्सली अब आम लोगों में भी दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं.
देशी रॉकेट लॉन्चर किया था बरामद
कांकेर में कुछ दिनों पहले ताडोकी थाना क्षेत्र के कोसरूंडा एसएसबी कैंप से कुछ दूरी पर नक्सलियों का दागा गया जिंदा देशी रॉकेट लॉन्चर बरामद किया था. एसएसबी के जवानों ने गस्त के दौरान देशी रॉकेट लॉन्चर बरामद किया था.