कांकेर: जिले के चारामा वन परिक्षेत्र में एक बार फिर दंतैल हाथी पहुंच गया है. दंतैल हाथी ने शुक्रवार रात चारामा के दरगाहन, कोटेला, कुरूटोला और भिरौद गांव में 6 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचाया है. इसी दंतैल हाथी ने पखांजूर परिक्षेत्र में एक युवक की जान ले ली थी.
हाथी पर नजर रख रहा वनविभाग: दंतैल हाथी ने रात भर कुररूटोला और भिरौद गांव में 6 से ज्यादा मकानों को नुकसान पहुंचाया है.जिसका आंकलन वन विभाग कर रहा है. गांव में हाथी के घुसने से वन विभाग भी अलर्ट हो गया है. हाथी पर नजर रखी जा रही है. हाथी के आसपास ना जाने की मुनादी गांव में कराई गई है. वन परिक्षेत्र अधिकारी चारामा ने बताया कि पखांजूर, दुर्गुकोंदल, कापसी में घूम रहा हाथी बालोद जिले के सीमावर्ती गांव से चारामा परिक्षेत्र में घुस गया है. चारामा वन परिक्षेत्र के विभिन्न गांव को पार कर हाथी आगे आगे बढ़ रहा है. हाथी की सुबह की लोकेशन पंडरीपानी में मिली है.
दहशत में कटी रात: दंतैल हाथी के अचानक चारामा परिक्षेत्र के गांव में आने से लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिला. जिन ग्रामीणों के घरों को हाथी ने नुकसान पहुंचाया वे दूसरों के घरों में शरण लिए हुए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बीच बस्ती में हाथी घूमता रहा. कई ग्रामीणों के घरों में रखे धान को भी हाथी चट कर गया है.
दुर्गूकोंदल इलाके में घूम रहा हाथी: चारामा में कई घरों में तोड़फोड़ के बाद दंतैल फिलहाल बालोद जिले के डौडी रेंज चला गया. लेकिन बॉर्डर गांव में लोकेशन मिलने से लोगों अभी भी डरे हुए हैं. संभावना जताई जा रही है कि हाथी कभी भी वापस आ सकता है. लोग अभी भी डरे सहमे हैं.