कांकेर: जिले के पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे ने जिला पुलिस बल में बड़ा फेर बदल किया है. लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थ सहायक उपनिरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया गया है. इसके साथ ही 12 उपनिरीक्षक और 3 निरीक्षकों का भी ट्रांसफर हुआ है.
कांकेर के अलग-अलग थानों में पदस्थ 25 सहायक उपनिरिक्षकों को इधर से उधर किया गया है. जिले में लंबे समय से सहायक उपनिरिक्षकों का ट्रांसफर नहीं हुआ था. वहीं नक्सल प्रभावित इलाकों में पदस्थ कई ASI को अब मैदानी इलाकों में भेजा गया है.
कई पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर
बता दे कि जिले का अधिकांश इलाका नक्सल प्रभावित है. ऐसे में लंबे समय से इन इलाकों में काम कर रहे पुलिसकर्मियों को मैदानी इलाकों में भेजा गया है. इसके साथ ही रक्षित केंद्रों और मैदानी इलाकों के थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों को नक्सल एरिया की जिम्मेदारी दी गई है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के कुछ थाना प्रभारी भी बदले गए हैं. जिसमें कोयलीबेड़ा, कोडकुर्से और दमकसा के प्रभारी बदले गए हैं. इसके अलावा DRG के प्रभार में भी फेरबदल किया गया है.