कांकेर: जिले के अधिकांश हिस्सों में पिछले दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. ऐसे में नदी-नालों के उफान पर आने से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है, इसे लेकर नगर सेना की टीम को अलर्ट पर रखा गया है.
जिले में शनिवार की रात से मूसलधार बारिश हो रही है. हालांकि, रविवार सुबह बारिश थोड़ी थम गई थी, लेकिन शाम होते ही बारिश फिर शुरू हो गई. जो अब तक जारी है. ऐसे में पहाड़ी नदियों के उफान पर आने से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.
अलर्ट पर प्रशासन
बीते साल भी नदियों के उफान पर आने से कई लोग फंस गए थे. जिले के अंतागढ़ और कांकेर ब्लॉक में भारी बारिश हो रही है, जिससे जिला मुख्यालय के बीच से बहने वाली दूध नदी का स्तर बढ़ने का भी खतरा है. हालांकि अभी दूध नदी में जल स्तर सामान्य से भी कम है, लेकिन पहाड़ी नदी होने के कारण जल स्तर कभी भी बढ़ सकता है.
पढ़ें: WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश की संभावना
रायपुर मौसम विभाग ने रविवार की तरह ही सोमवार को भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. साथ ही उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. बता दें कि 11 जून को छत्तीसगढ़ में मानसून प्रवेश कर चुका है. इसकी शुरुआत बस्तर से हो चुकी है, जिसके बाद से प्रदेश के कई हिस्सों में रोजाना बारिश हो रही है. वहीं कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से जलभराव जैसी स्थिति भी पैदा होने लगी है. इससे लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.