कांकेर: कांकेर में अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के आरोप में तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम ने शहर के दुधावा चौक से कार में 22 लाख का गांजा लेकर जा रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक आर्मी का पूर्व जवान भी शामिल है.आरोपियों के पास से 2 किवंटल 21 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें: गौरेला पेंड्रा मरवाही में गांजा तस्करी, दो गांजा तस्कर गिरफ्तार
मुखबिर से मिली सूचना पर हुई गिरफ्तारी: इस विषय में एडिशनल एसपी अविनाश ठाकुर ने बताया कि "कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से कार में गांजा की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद थाना प्रभारी शरद दुबे के नेतृत्व में पुलिस ने दुधावा चौक में चेक पोस्ट लगाया था. संदिग्ध कार के पास आते ही पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली, तो कार में गांजा में बंडल पड़े मिले. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू की. आरोपियों में सचिन कुमार, जो कि आर्मी का जवान है सहित उपेंद्र सिंह और गजेंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के हैं. "