कांकेर : भानुप्रतापपुर ब्लॉक के बोगर गांव में ग्रामीणों द्वारा एक चोर की पिटाई करने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक पुलिसकर्मी युवक को भीड़ से बचाने के बजाए उसे पीटता हुआ नजर आ रहा है.
दरअसल, बोगर गांव में संजय पवार नामक युवक दिनदहाड़े एक घर में चोरी की नीयत से घुसा था. चोर ने अलमारी तोड़ी और सामान निकाल रहा था, लेकिन तोड़-फोड़ की आवाज सुन ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया.
चोर को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने उसके हाथ बांध दिए और पिटाई करना शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने पुलिस को भी सूचना दी, लेकिन मौके पर पहुंचा पुलिसकर्मी युवक को बचाकर थाने ले जाने के बजाए भीड़ के साथ उसकी पिटाई करने लगा. कुछ देर बाद युवक की पिटाई करने बाद उसे गांव से निकालकर थाने लाया गया, जहां उस पर चोरी की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया गया है.