कांकेर: जिले में तेंदुए का आतंक लागातर जारी है. बीते कुछ दिनों में ही तेंदुए (tendua ) ने दो लोगों को अपना शिकार बना डाला. ताजा मामला चारामा विकासखण्ड के भैसाकट्टा गांव का है. जहां तेंदुए ने 35 साल की महिला को अपना शिकार (leopard preys on woman ) बना डाला. तेंदुआ करीब 500 मीटर घसीटते हुए महिला को लेकर गया और काफी बुरी तरीके से महिला का शिकार किया.
वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि आदमखोर तेंदुए ने 35 वर्षीय महिला को अपना शिकार बनाया है. घटना रात 3 बजे की है. जब महिला उर्मिला जैन नित्य क्रिया के लिए घर से बाहर निकली. उसी दौरान झाड़ियों में मौजूद तेंदुए ने झपट कर महिला को अपना शिकार बनाया. सुबह खेतों में काम करने गए ग्रामीणों ने महिला का क्षत-विक्षत लाश देखी तो हल्बा चौकी और चारामा वन परिक्षेत्र अधिकारी को इसकी सूचना दी. उच्च अधिकारियों को आदम खोर तेंदुए को पकड़ने के लिए पत्र व्यवहार किया गया है. गावों में लगातार मुनादी कराई जा रही है.
आदमखोर तेंदुआ: बिस्तर में सोते हुए बुजुर्ग का ऐसे किया शिकार
ग्रामीण घनश्याम जुर्री ने बताया कि विभाग से लगातार लाइट (electricity) की मांग की जा रही है. लेकिन रविवार से ही बिजली नहीं है. अंधेरा हो जाने के चलते तेंदुआ आसानी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है.
महीने भर के अंदर तेंदुए के शिकार की दूसरी घटना है. इससे पहले पलेवा गांव में घर मे सो रहे बुजुर्ग को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया था. आदमखोर हो चुके तेंदुए से ग्रामीणों में दहशत है. ग्रमीणों ने बताया पहले भी इस क्षेत्र में ऐसी घटना हो गई है पर वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रही है.