ETV Bharat / state

150 रुपए का लालच देकर बच्चों को खेत में काम कराने ले गया टीचर

शिक्षक ने छात्रावास के बच्चों को 150 रुपए रोजी देने की बात कहकर खेत में काम करवाया. इस दौरान छात्रावास के अधीक्षक और चपरासी छात्रावास से गायब थे.

150 रुपए का लालच देकर बच्चों को खेत में काम कराने ले गया टीचर
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 3:12 PM IST

कांकेर: दुर्गुकोंदल ब्लॉक में छात्रावास के बच्चों से मजदूरी कराने का मामला सामने आया है. शिक्षक बच्चों को 150 रुपये रोजी देने की बात कहकर अपने खेत में काम करवाने के लिए लाया था. मामले का खुलासा छात्रावास के छात्रों ने किया है.

150 रुपए का लालच देकर बच्चों को खेत में काम कराने ले गया टीचर

मामला भण्डारडिगी बालक छात्रावास का है. रविवार की सुबह कोदापाखा गांव में पदस्थ शिक्षक जगन नरेटी ने बच्चों को खेत में रोपा लगाने का काम करने पर 150 रुपए देने का लालच दिया. इसके बाद बच्चों को अपने साथ ले गया. इस दौरान छात्रावास के अधीक्षक और चपरासी छात्रावास से गायब थे.

इस मामले में कलेक्टर के एल चौहान ने कहा कि मीडिया के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली है. साथ ही उन्होंने कहा कि सहायक आयुक्त को मामले की जांच के लिये निर्देश दिया गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

कांकेर: दुर्गुकोंदल ब्लॉक में छात्रावास के बच्चों से मजदूरी कराने का मामला सामने आया है. शिक्षक बच्चों को 150 रुपये रोजी देने की बात कहकर अपने खेत में काम करवाने के लिए लाया था. मामले का खुलासा छात्रावास के छात्रों ने किया है.

150 रुपए का लालच देकर बच्चों को खेत में काम कराने ले गया टीचर

मामला भण्डारडिगी बालक छात्रावास का है. रविवार की सुबह कोदापाखा गांव में पदस्थ शिक्षक जगन नरेटी ने बच्चों को खेत में रोपा लगाने का काम करने पर 150 रुपए देने का लालच दिया. इसके बाद बच्चों को अपने साथ ले गया. इस दौरान छात्रावास के अधीक्षक और चपरासी छात्रावास से गायब थे.

इस मामले में कलेक्टर के एल चौहान ने कहा कि मीडिया के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली है. साथ ही उन्होंने कहा कि सहायक आयुक्त को मामले की जांच के लिये निर्देश दिया गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Intro:कांकेर - जिले के दुर्गुकोंदल ब्लॉक में छात्रावास के मासूम बच्चो से शिक्षक के द्वारा अपने खेत मे मजदूरी करवाने का मामला सामने आया है। शिक्षक के द्वारा बच्चो को 150 रुपये रोजी देने की बात कहकर खेतो में काम करवाने लाया गया था , इस बात का खुलासा खुद छात्रावास के बच्चो ने किया है । Body:भण्डारडिगी बालक छात्रावास में रविवार की सुबह कोदापाखा गांव में पदस्थ शिक्षक जगन नरेटी पहुचा और बच्चो को खेत मे रोपा लगाने काम करने पर प्रत्येक बच्चे को 150 रुपये रोजी देने का लालच दिया और बच्चो को अपने साथ ले गया । इस दौरान छात्रावास के अधीक्षक और चपरासी भी छात्रावास से नदारद थे। बच्चो के द्वारा पढाई छोड़ खेत मे कार्य करता देख जब बच्चो से इसकी जानकारी ली गई तब बच्चो ने जानकारी दी कि उनके शिक्षक के द्वारा उन्हें पैसे देने की बात कहकर काम मे लाया गया है । पूरे मामले में एक बार फिर जिले में छात्रावासों में बरती जा रही लापरवाही सामन आई है , शिक्षा गुणवत्ता को ऊंचा करने की बात करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों को इस बात की भनक भी नही है कि किस तरह शिक्षक मासूम बच्चो से पढ़ाई छोड़ मजदूरी करवा रहे है ।

अनहोनी हो जाये तो जिम्मेदार कौन
जिस तरह से बच्चो को छात्रावास से ले जाकर शिक्षक मजदूरी करवा रहे थे और छात्रावास अधीक्षक को इसकी भनक तक नही थी , उससे यह बात साफ नज़र आती है कि छात्रों की जिम्मेदारी कितने लापरवाह हाथो में है , ऐसे में यदि छात्रो के साथ किसी तरह की अनहोनी हो जाये तो आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा । Conclusion:जांच की जा रही होगी कार्यवाही
इस मामले में कलेक्टर के एल चौहान ने कहा कि मीडिया में माध्यम से उन्हें इस मामले की जानकारी मिली है , उन्होंने कहा कि सहायक आयुक्त को मामले की जांच के लिये निर्देश दिया गया है। जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.